• Thu. Mar 23rd, 2023

बिहार का लाल दुबई में हुआ सम्मानित ,सीतामढ़ी सोनबरसा के महुलिया निवासी अल हसन के सम्मानित से गांव में खुशी की लहर

ByFocus News Ab Tak

Oct 11, 2022

मो कमर अख्तर की रिपोर्ट


सीतामढ़ी – यूनाइटेड अरब अमीरात के दुबई में तीन से छः अक्टुबर तक आयोजित सेकेंड एडीशन वर्ल्ड एचएसई वीक 22 में सोननबरसा प्रखंड के महुलिया निवासी सैय्यद इजहारूल हसन के पुत्र अल हसन को स्पीकर के तौर पर आमंत्रित किया गया था। जिसमें दुनिया भर से लोगों को आमंत्रित किया गया था। आयोजक संस्था द्वारा अल हसन को उनके बेहतर प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया गया। मालूम हो कि अल हसन पेशे से इंजीनियर है। अल हसन दुबई के एक कंस्ट्रक्शन कम्पनी में कंट्री हेड के पद पर कार्यरत है। अल हसन की शिक्षा दिल्ली से हुई। बी-टेक करने के पश्चात मास्टर डिग्री की। फिलहाल पीएचडी कर रहे है।


दुबई में सम्मानित होने पर उनके पैतृक गांव में खुशी की लहर दौड़ गई। ग्रामीण अल हसन के इस कामयाबी पर गौरवान्वित महसूस कर रहे है। ग्रामीण समाजिक कार्यकर्ता मो कमर अख्तर, मो हैदर अली, मो कमरूल हसन समेत ने कहा कि अल हसन विदेश में जिला का नाम रौशन किया है। अल हसन बचपन से ही मेधावी रहा है। इससे दूसरे युवकों को बेहतर करने की प्रेरणा मिलेगी। अल हसन के बड़े भाई बीपीएससी में सफलता प्राप्त नालंदा जिला में राजस्व पदाधिकारी के पद पर तैनात है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *