अमित कुमार की रिपोर्ट
सीतामढ़ी डीसीएलआर पुपरी ललित कुमार सिंह के साथ पुपरी अनुमंडल कार्यालय में एक असामाजिक तत्व के द्वारा किए अमर्यादित व्यवहार की घटना का गांधी विचार मंच की बैठक में घोर निन्दा की गई।मंच के द्वारा एक निन्दा प्रस्ताव पारित करते हुए सरकार एवम् प्रशासन से दोषियों पर सख्त विधिसम्मत एवम् त्वरित कार्रवाई की मांग की गई।मंच के संयोजक डॉ मनीष कुमार ने तमाम साक्ष्यों के साथ बताया कि ललित कुमार सिंह एक ईमानदार एवम सादगी पसंद पदाधिकारी के रूप में जाने जाते हैं।

अपने प्रशासनिक दायित्यों के सम्यक निर्वहन के साथ साथ सामाजिक उत्थान के कई कार्य जैसे गरीब और मेधावी विद्यार्थियों को विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की मुफ्त तैयारी कराना,जरूरतमंदों को यथासंभव आर्थिक मदद पहुंचाना, स्कूली बच्चों के बीच डॉ कलाम, गांधी जी जैसे महान शख्शियतों के विचारों को आत्मसात् करने हेतु प्रेरित करने एवम् उनके बीच शिक्षण सामग्री वितरित करने,पर्यावरण संरक्षण हेतु व्यापक रूप में पौधारोपण जैसे कई रचनात्मक कार्य भी करते रहे हैं। ऐसे ईमानदार, कर्तव्यनिष्ठ,लोकप्रिय,जुझारू एवम् निर्भीक पदाधिकारी के साथ उनके कार्यालय कक्ष में असामाजिक तत्त्व के द्वारा अमर्यादित व्यवहार एवम् असंसदीय भाषा का प्रयोग करते हुए उन्हें गुस्से में कुछ बोलने के लिए उकसाते हुए गलत तरीके से वीडियो वायरल कर उनकी छवि खराब करने की सोची समझी साज़िश की गई । ऐसा बर्ताव करना किसी भी सभ्य समाज के विकास में न सिर्फ़ बाधक है बल्कि कर्तव्यनिष्ठ पदाधिकारियों को हतोत्साहित करने वाला भी है।मौके पर इतिहासकार एवम् पुरातत्वविद रामशरण अग्रवाल ,प्रसिद्ध लेखिका आशा प्रभात वरीय अधिवक्ता संजय कुमार बिररख प्रोफेसर आनंद प्रकाश वर्मा डॉ शिव शंकर महतो मंच की अध्यक्षा उषा शर्मा सचिव प्रमोद कुमार नील युवा समाजसेवी शम्स शाहनवाज चर्चित हास्य व्यंगकार गीतकार गीतेश वरिष्ठ कवि रमाशंकर मिश्र ममता वर्मा स्वाति मिश्रा संजीव बाजितपुरी प्रियंका कुमारी मो जफरुद्दीन शंभू कुमार समेत बड़ी संख्या में समाज के विभिन्न क्षेत्रों के गणमान्य नागरिक मौजूद थे।

