सीतामढ़ी, जिला मुख्यालय स्थित डुमरा बीआरसी के सभाकक्ष में बुधवार को व्यवसायिक शिक्षा के अंतर्गत फिट इंडिया क्वीज 2022 के सफलता के लिये एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में जिले के सभी विद्यालयों से अधिकाधिक बच्चों के ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिये प्रखंड टेक्निकल टीम के सदस्यों का प्रशिक्षण जिला टेक्निकल टीम के द्वारा दिया गया। इस प्रशिक्षण में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन में होने वाली समस्या एवं समाधान तथा तकनीकी रूप से ज्यादा से ज्यादा सुगम तरीके से रजिस्ट्रेशन के लिये विस्तार से बताया गया। इस प्रशिक्षण में विद्यालय के प्रधानाध्यापक एवं शारीरिक शिक्षक या नामित खेल शिक्षकों के सहयोग से बच्चों एवं अभिभावकों को प्रेरित करने पर बल दिया गया, ताकि बच्चे चारों राउंड में सफलता हेतु तैयार हो सके। प्रशिक्षक के रूप में अमित कुमार मिश्र , शरदेंन्दू कुमार एवं प्रियंका कुमारी मौजूद थी। मौके पर संभाग प्रभारी श्री नारायण सिंह ने कहा कि पूर्व की भांति इस क्विज में भी सीतामढ़ी को श्रेणी में लाने हेतु सबका सहयोग एवं समन्वय बहुत महत्वपूर्ण है। किसी भी प्रकार की समस्या समाधान हेतु आपस में समन्वय स्थापित करना है। रजिस्ट्रेशन के लिए प्रपत्र का वितरण सभी प्रतिभागियों के बीच किया गया।