• Thu. Mar 23rd, 2023

पटना में आयोजित टीचर्स रिसोर्स पैकेज निर्माण कार्यशाला के लिए प्रियंका चयनित

ByFocus News Ab Tak

Oct 13, 2022


सीतामढ़ी – पटना में आयोजित टीचर्स रिसोर्स पैकेज निर्माण विषय पर दो दिवसीय कार्यशाला में परिहार प्रखंड की मलहा टोल मध्य विद्यालय की शिक्षिका प्रियंका कुमारी भाग लेंगी। राज्य परियोजना निदेशक ने जिला शिक्षा पदाधिकारी को प्रेषित पत्र में इस आशय की जानकारी दी। एक से तीन वर्ग के शिक्षक के लिए यह कार्यशाला आयोजित है। इसमें भाग लेने के लिए जिला से प्रियंका कुमारी को चयनित किया गया है। 13 एवं 14 अक्टुबर को शिक्षा भवन के सभागार में पूर्वाहन 10 बजे से शुरू होगा। कार्यशाला में भाग लेने के लिए शिक्षकों को मानदेय, वास्तविक यात्रा भता एवं आवासन व्यय भता दिया जाएगा।

https://youtu.be/SxY9TiAhCkY

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *