कमल गर्ल्स स्कूल व रैवासी हाई स्कूल में कस्तूरबा बालिका विद्यालय टाइप 4 का हुआ शुभारंभ। सीतामढ़ी, जिला मुख्यालय स्थित कमला बालिका उच्च विद्यालय परिसर में बुधवार को कस्तूरबा गांधी बालिका छात्रावास टाइप-4 का उदघाटन बुधवार को डीईओ अवधेश प्रसाद सिंह ने किया। इस अवसर पर उन्होंने उपस्थित कस्तूरबा गांधी विद्यालय में नामांकित बच्चों एवं अभिभावकों को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार प्रायोजित योजनाओं का लाभ लेने के लिए योग्य होना जरूरी है। कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय का संचालन बालिकाओं को शिक्षित एवं उम्र सापेक्ष दक्ष बनाने के उद्देश्य से किया जा रहा है। डीईओ ने कहा कि कस्तूबा गांधी छात्रावास में रहने वाली बच्चियों को अभिभावक शिक्षा पदाधिकारी व स्कूल के शिक्षकगण होते है। उन्होंने अभिभावकों से अपील करते हुए कहा कि अपने बच्चियों को यहां रहने के लिए प्रेरित करें। यहां किसी भी तरह की परेशानी नहीं होगी। शिक्षित बालिका पूरे परिवार को शिक्षित करती है। बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए इस तरह के छात्रावास का संचालन किया जा रहा है। वहीं स्कूल के प्रधानाध्यापक एवं वार्डन को निर्देश देते हुए कहा कि स्कूल एवं छात्रावास के संचालन में किसी भी तरह की कोताही नहीं करेंगे।

बताया गया कि 100 सीटों वाले इस छात्रावास में कक्षा 9 से 12 वीं तक के बालिकाओं के आवासन की व्यवस्था की गई है। इसमें अब तक नामांकन को 48 आवेदन प्राप्त किए गए है। जिसमें 20 बालिका का नामांकन किया गया है। मौके पर डीपीओ डॉ. अमरेंद्र कुमार पाठक, एचएम मो. कमरूल होदा, अजय कुमार, विश्वनाथ कुमार, वार्डन शैल कुमारी, आफ्ताब आलम, विश्वनाथ कुमार, प्रभात कुमार वर्मा, रणधीर कुमार, रामनारायण पासवान, संभाग प्रभारी सरिता कुमारी के अलवा कई शिक्षक व अभिभावक मौजूद रहे। वही रीगा प्रखंड के रेवासी हाई स्कूल में कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय का उद्घाटन प्रखण्ड प्रमुख लक्ष्मी प्रसाद यादव ने किया। उन्होंने छात्राओं से शिक्षा के लिये वहाँ रहने की अपील की। इस अवसर पर उन्होंने लोगो को संबोधित करते हुए कहा कि बच्चियों के शिक्षा के क्षेत्र में यह विद्यालय मिल का पत्थर साबित होगा। यहाँ सरकार द्वारा उपलब्ध सभी सुविधाएं बच्चियों को मिलेंगी,साथ ही उन्होंने विश्वास जताया कि ये विद्यालय बिहार में अपना अलग स्थान बनाने में सफल रहेगा। मौके पर प्रभारी डीईओ सह डीपीओ कृष्ण देव प्रसाद कन्हैया, सुभाष कुमार,संभाग प्रभारी अतहर तौहिद , सरिता कुमारी, वार्डन शशी किरण समेत दर्जनों अभिवावक मौजूद थे।

