अमित कुमार की रिपोर्ट
सीतामढ़ी, शहर स्थित श्री लक्ष्मी किशोरी हाई स्कूल के सभा कक्ष में आयोजित 30वीं राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस के जिला स्तरीय कार्यक्रम में बथनाहा स्थित आर्या पब्लिक स्कूल को विजेता तो रुन्नीसैदपुर स्थित डीएवी उप विजेता के रूप में चयनित किया गया। जिले से राज्य स्तरीय बाल विज्ञान काँग्रेस के लिए चयनित नौ बाल वैज्ञानिकों में तीन आर्या पब्लिक स्कूल के ही छात्र है। आर्या के छात्रों ने मल्टीटास्किंग रोबेटिक, इलेक्ट्रिसिटी जेनेरेशन एवं कॉनजुम्प्सन , व एरीगेशन मेथड प्रमुख था।

जिले से चयनित नौ बाल वैज्ञानिको में आर्या पब्लिक स्कूल बथनाहा के आदिल नौशाद खान,शालिनी कुमारी प्रतीक कुमार, हेलेंस स्कूल डुमरा के निशांत कुमार ,रत्ना प्रिया ,डी ए वी पब्लिक स्कूल सैदपुर के आदिती इशा, ऋषिकाI 8झा, एस आर पी एन उच्च विद्यलय बाजपट्टी के प्रियांशु कुमारी,उच्च विद्यलय पर्री की सलोनी कुमारी शामिल है। मौके पर जिला और राजपत्रित प्राथमिक शिक्षक संघ के सचिव दिलीप शाही, जिला माध्यमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार एवं जिला माध्यमिक शिक्षक संघ के सचिव आलोक कुमार उपस्थित थे। कार्यक्रम के सफल संचालन में प्रोफेसर राम इकबाल राय , प्रोफेसर जितेंद्र कुमार, डॉ रणधीर कुमार,अंजार अहमद, जिला साधन सेवी अभय कुमार झा की भूमिका सराहनीय रही।

