ब्यूरो रिपोर्ट
सीतामढ़ी – लखनदेई बचाओ संघर्ष समिति का एक प्रतिनिधिमंडल समाहर्ता सीतामढी से मिलकर लखनदेई नदी जलप्रवाह में भूमिअधिग्रहण से जुडे 34 किसानो के बकाये 1करोड35 लाख रूपये मुआबजा की राशि के शीघ्र भुगतान हेतू सीधा हस्तक्षेप की मांग की।प्रतिनिधिमंडल ने वैसे 21 किसानो को भी राशिभुगतान कराने की मांग की जिन किसानो की अधिग्रहण से अधिक भूमि जलनिस्सरण विभाग द्वारा इस्तेमाल मे ले ली गई है।

प्रतिनिधिमंडल मे शामिल रामशरण अग्रवाल, प्रो आनन्द किशोर,आशा प्रभात तथा जयकिशोर ललित तथा जिला पार्षद संजय महतो ने समाहर्ता से सीधा हस्तक्षेप कर जलसंसाधन सचिव से राशि मुहैया कराने हेतू पहल की मांग की।कहा गया कि लखनदेई बचाओ संघर्ष समिति के पहल पर किसानो ने दो वर्ष पूर्व हीं भूमि दी पांच माह पूर्व लखनदेई में जलप्रवाह भी शुरू हो गया परन्तु किसानो के भुगतान हेतू समिति के लोग दर-दर भटक रहे है।जलनिस्सरण विभाग ने दो दो बार आबंटन हेतू पत्र विभाग को भेजा है।
समाहर्ता ने लखनदेई बचाओ संघर्ष समिति के आठ वर्ष के पहल की सराहना करते हुए कहा इस प्रकार के पहल मे हर स्तर पर हम लखनदेई बचाओ संघर्ष समिति को सहयोग करेंगे। उन्होने भू-अर्जन पदाधिकारी विकास कुमार को बुलाकर जलसंसाधन सचिव के नाम अविलम्ब पत्र तैयार करने का आदेश दिया तथा शेष कार्यों के संपादन हेतू कार्यपालक अभियंता को आदेश दिया।यह ऐतिहासिक लखनदेई जलप्रवाह योजना लखनदेई बचाओ संघर्ष समिति के अथक प्रयास से 19करोड 32लाख की लागत से आठ वर्षो मे पूरा हुआ है जिसकी सर्वत्र सराहना हो रही है।जलप्रवाह होने से पानी का जलस्तर बढने के साथ धार्मिक अनुष्ठान,खेती की सिचाई ,पशु , पक्षी,प्रदूषण मुक्ति सहित हस्तक्षेप का लाभ आमजन को मिला है।


