• Thu. Mar 23rd, 2023

सीतामढ़ी जाॅब कैंप में 30 आवेदकों का हुआ चयन

ByFocus News Ab Tak

Oct 20, 2022
  • अमित कुमार की रिपोर्ट
  • सीतामढ़ी शांतिनगर स्थित संयुक्त श्रम भवन के सभागार में गुरुवार को  को आयोजित जॉब कैंप में 30 अभ्यर्थियों का चयन किया गया। इस अवसर पर जिला नियोजन पदाधिकारी नंद किशोर साह ने चयनित अभ्यर्थियों को योगदान करने का निर्देश दिया। इससे पूर्व नियोजक कंपनी अरवरधारा के प्रतिनिधि हरिकांत सिंह ने अभ्यर्थियों को कंपनी से संबंधित कार्य, कार्यस्थल, वेतर, भत्ते व कंपनी के नियमों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। बताया कि कंपनी कृषि से संबंधित कार्य करती है। इसमें अभ्यर्थियों अपने परिश्रम से आमदनी बढ़ा सकते हैं। जॉब कैंप में 43 अभ्यर्थियों ने अपना बायोडाटा जमा किया, जिसमें साक्षात्कार के दौरान अभ्यर्थियों के शैक्षणिक प्रमाण पत्र के साथ ही अन्य कागजातों की जांच की गई तथा कुछ मौखिक प्रश्न पूछे गए। साक्षात्कार के बाद चयनित 30 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र प्रदान कर उन्हें योगदान देने की अपील की गई।

  • जॉब कैंप में अभ्यर्थियों को दी गई केवाईपी की जानकारी:
    जॉब कैंप में जिला कौशल प्रबंधक कुमार रितुराज ने बेरोजगार युवकों को केवाईपी की विस्तृत जानकारी दी। बताया कि वर्तमान समय कुशल एवं योग्य श्रमिकों की मांग बढ़ रही है। युवा भले ही शैक्षणिक डिग्रियां प्राप्त कर रहे हैं, लेकिन कार्य की शैली व दक्षता के अभाव में उन्हें सक्षम नौकरी प्राप्त करने में परेशानी है। इस उदेश्य से सरकार द्वारा कौशल विकास कार्यक्रम चलाया जा रहा है। जिले के सभी प्रखंडों में इसके लिए केंद्र स्थापित है। जहां भाषा के साथ ही वर्तमान की मांग के अनुसार सभी को कंप्युटर की प्राथमिक शिक्षा नि:शुल्की प्रदान की जाती है। इसमें नामांकन के लिए अभ्यर्थी जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र से संपर्क कर लाभ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *