डॉ श्रीकृष्ण सिंह के आदर्शों को आत्मसात करे छात्र।
अमित कुमार की रिपोर्ट
सीतामढ़ी, जिला मुख्यालय डुमरा स्थित एम पी हाई स्कूल के सभागार में बिहार के प्रथम मुख्यमंत्री बिहार केसरी डॉ श्री कृष्ण सिंह की जयंती समारोह पूर्वक मनाई गई। प्राचार्य श्री बैद्यनाथ बैठा ने बच्चों को डॉ श्री कृष्ण सिंह के जीवन से प्रेरणा लेने ईमानदारी पूर्वक अध्ययन करने तथा राष्ट्र के विकास में योगदान देने के लिए प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम संयोजक डॉ मनीष कुमार ने बताया कि विभागीय निदेश के आलोक में आयोजित इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बच्चों में छात्र जीवन से ही नेतृत्व क्षमता विकसित करना सादगी ईमानदारी कर्तव्यनिष्ठा व समर्पण के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करने के लिए प्रेरित करना है।मौके पर विद्यालय के शिक्षक आफताब आलम,वाई के गुप्ता, जफरुद्दीन, डॉ सुजीत कुमार, जितेन्द्र माधव, दिनेश कुमार, समेत दर्जनों छात्र छ्त्राएं उपस्थित थे।