मो कमर अख्तर की रिपोर्ट
सीतामढ़ी सोनबरसा – घुरघुरा हनुमान नगर पंचायत के वार्ड न 3 स्थित महादलित मुहल्ला घुरघुरा में समुदायिक शौचालय का उदघाट्न बीडीओ सत्येंद्र कुमार यादव एवं बुजुर्ग किशुनदेव मांझी ने फीटा काट कर किया। समुदायिक शौचालय में महिला एवं पुरूष के लिए अलग अलग शौचालय बनाया गया है। दोनों वर्ग के लिए तीन तीन शौचालय, एवं बाथ रूम का निर्माण किया गया है। वहीं दोनों में वेसिन भी लगाया गया है।

किशुनदेव मांझी ने इस अवसर पर कहा कि मुखिया नुशरत जहां द्वारा हमारे मुहल्ले में सामुदायिक शौचालय का निर्माण कराया गया है। जिससे महादलित मुहल्ला के लोग लाभान्वित होंगे। वहीं मुखिया पति सह समाजसेवी ज्याउद्दीन उर्फ तनु ने कहा कि खुले में शौच से बचें। शौच के लिए आप लोग शौचालय का उपयोग करें। उन्होंने मुहल्लावासियों से अपील किया कि इसकी साफ सफाई पर विशेष ध्यान दें। मौके पर पंचायत सचिव विनोद राय, पंसस पति सिकंदर कुमार, वार्ड सदस्य दर्शन मांझी, सफदर अली, शिव शम्भू कुमार, मो इस्माईल, राजेश मुखिया, वार्ड सदस्य पति मो अफजल, गीता देवी, संगीता देवी, पंच सलामुन निशा, समाजसेवी फूल मोहम्मद समेत अन्य मौजूद थे।

