ब्यूरो रिपोर्ट
वेटरन्स ऑल इंडिया (अखिल भारतीय पूर्व सैनिक संगठन सीतामढी़) बाजार समिति मंदिर प्रांगण में दीपावली के पूर्व संध्या पर गुमनाम सपूतों की याद में एक दिया शहीदों के नाम का आयोजन पूर्व सैनिक अनिल कुमार ने बताया जिन्होंने अपनी जिंदगी समाज एवं देश के लिए कुर्बान कर दी परन्तु वे इतिहास की नजरों से ओझल है एवं ऐसे वीर सपूतों को जो देश की सरहदों पर हमारी सुरक्षा में तैनात है जिनकी वजह से हम हर पर्व त्योहार खुशी पूर्वक अमन चैन से मना पाते हैं।

देश के वीर शहीदों को श्रद्धांजलि एवं कार्यरत सैनिकों के सम्मान में दीपक जलाया गया मौके पर संरक्षक डॉ प्रतिमा आनंद, शिक्षक मुकेश रजक, महिला विंग की नीरा गुप्ता, मंदिर के महंत राजनारायण दास, आकाश कुमार, गोलू कुमार, रामनारायण बैठा, कामेश्वर दास, राम सिंहासन दास, संतोष कुमार, सीताराम सहनी, सुरेश दास उपस्थित थे।


