मुकुंद मुरारी राम की खबर
लौरिया, पश्चिमी चंपारण।
जनसुराज पदयात्रा के दौरान लौरिया प्रखंड के बगही में मीडिया से बातचीत के दौरान प्रशांत किशोर ने कहा कि “जनसुराज की सभाओं में मैंने लोगों से सवाल किया कि क्या बिहार में एक बेहतर विकल्प बनाया जाना चाहिए? क्या मुझे दल बनाना चाहिए या जो अभी मैं प्रयास कर रहा हूं इसे जारी रखना चाहिए?”
ध्वनि मत के साथ शत प्रतिशत लोगों ने इस बात पर सहमति जताई कि बिहार में एक सशक्त और बेहतर विकल्प बनना चाहिए। समाज से सही लोगों को ढूंढ कर उनके सामूहिक प्रयास से एक बेहतर विकल्प बनाने का जो प्रयास मैं कर रहा हूं, लोगों ने इसकी सराहना की है।