• Thu. Mar 23rd, 2023

सीतामढ़ी गुरुकुल डिग्री कॉलेज में स्नातक के सभी विषयो में रिक्त सीटों पर नामांकन जारी

ByFocus News Ab Tak

Nov 3, 2022

अमित कुमार की रिपोर्ट

सीतामढ़ी उर्मिला देवी सदानंद यादव गुरुकुल डिग्री कॉलेज डुमरा में स्नातक के तीनो संकायो में रिक्त सीटों पर एक बार फिर से नामांकन के लिए छात्र एवं छात्राओं की भीड़ शुरू हो गयी है. कॉलेज में शैक्षणिक सत्र 2022-25 में कला, वाणिज्य एवं विज्ञान में रिक्त रह गये सीटों पर छात्र-छात्रा इसका लाभ उठा रहे है. प्राचार्य नूतन रमण ने बताया की बीआरए बिहार विश्विद्यालय के द्वारा जारी किये गये प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय सूची में जिन छात्र-छात्राओं का नाम प्रकाशित नहीं हो सका है वैसे छात्र-छात्रा इस अवसर का लाभ उठा सकते है. प्राचार्य ने बताया कि स्नातक पास एवं प्रतिष्ठा के लिए सभी विषयो में सीट रिक्त है. उन्होंने बताया कि हिंदी में 159, इतिहास में 148, मनोविज्ञान में 189, गृह विज्ञान में 168, अर्थशास्त्र में 193, भूगोल में 170, संगीत में 195, राजनीती विज्ञान में 187, संस्कृत में 195, उर्दू में 191 एवं लेखाशास्त्र में 189 सीट रिक्त है. वही बीएससी के सभी विषयो एवं प्राचीन इतिहास विषय में रिक्त सीटों पर सीधे नामांकन जारी है. इस अवसर का लाभ लेकर छात्र-छात्रा अपने पसंदीदा विषय के साथ स्नातक में नामांकन ले सकते है. प्राचार्या ने बताया कि कॉलेज में स्नातक के छात्र-छात्राओं के लिए नियमित क्लास एवं स्मार्ट क्लास की सुविधा प्रदान किया जा रहा है. वही कॉलेज में विज्ञान के छात्र-छात्राओं को प्रायोगिक कक्षा के किये अत्याधुनिक प्रयोगशाला की व्यवस्थ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *