अमित कुमार की रिपोर्ट
सीतामढी ,मुख्यमंत्री विद्यालय सुरक्षित शनिवार कार्यक्रम को सभी विद्यालयों में सफलता पूर्वक आयोजन करने व समुदाय को जागरूक करने हेतु आज विभागीय दिशा निर्देश के अनुरूप निजी विद्यालयों के फोकल का एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम डुमरा के आँगन होटल में संचालित किया गया ।आज के कार्य क्रम में मुख्य प्रशिक्षक के तौर पर यूनिसेफ के राज्य प्रतिनिधि डा.पल्लव कुमार व आपदा के जिला मास्टर ट्रेनर नित्यानंद सिंह ने महती भूमिका निभाई ।सभी फोकल शिक्षकों को आपदा से बचाव व आपदा प्रबंधन की आवश्यकता तथा विद्यालय में सही ढंग से सुरक्षित शनिवार कार्यक्रम संचालित करने के गुर सिखाये गये ।

उक्त अवसर पर जिला शिक्षा पदाधिकारी अवधेश कुमार सिंह ने शिक्षकों से अनुरोध किया कि आप विद्यालय सुरक्षित शनिवार कार्यक्रम को अनिवार्य रूप से विद्यालय में संचालित करायें ।सुरक्षित माहौल में बच्चों को शिक्षा प्रदान करने के लिए सुप्रीम कोर्ट ने 2017 में आदेश दिया है कि सभी विद्यालयों को आपदा जोखिम न्यूनीकरण से बच्चों को अवगत करायें ।वहीं जिला कार्यक्रम पदाधिकारी सुभाष कुमार ने शिक्षकों को कहा कि आप समय के अनुरूप व परिवेश के अनुरूप आपदा से घटित घटनाओं से बचने के लिए जो भी सीख रहे है उसे बच्चों को भी सिखायें ।यह सरकार का ही नहीं न्यायपालिका का भी आदेश है ताकि बच्चे निर्भिक व सुरक्षित वातावरण में शिक्षा ग्रहण कर सकें ।इस अवसर पर यूनिसेफ के जिला सलाहकार डा.परमेन्दर कुमार,प्राइवेट स्कूल के अध्यक्ष बी.के .मिश्रा ,मीडिया संभाग के महेशकान्त राय,परियोजना के एडीपी मो. तैयब के अलावे जिले के सभी निजी विद्यालयों के फोकल शिक्षक उपस्थित थे ।


