• Thu. Mar 23rd, 2023

सीतामढ़ी किशोरावस्था में जीवन कौशल के विकास के लिये लोकनृत्य व रॉल प्ले प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

ByFocus News Ab Tak

Nov 8, 2022


प्रतियोगिता में कई विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने लिया भाग ।


नशा मुक्ति पर आयोजित लोक नृत्य को मिला प्रथम स्थान।

अमित कुमार की रिपोर्ट

सीतामढ़ी,राज्य शिक्षा एवं प्रशिक्षण परिषद पटना के निर्देश पर जिला मुख्यालय डुमरा स्थित डायट परिसर में एक दिवसीय जिला स्तरीय लोक नृत्य एवं रोलप्ले प्रतियोगिता का आयोजन सोमवार को किया गया। प्रतियोगिता का मुख्य विषय किशोरावस्था में जीवन कौशल के विकास के लिए रोलप्ले एवं लोक नृत्य का आयोजन किया गया।

प्रतियोगिता का उद्घाटन जिला शिक्षा पदाधिकारी अवधेश प्रसाद सिंह जिला कार्यक्रम पदाधिकारी समग्र शिक्षा सुभाष कुमार एवं डायट प्राचार्य कुमारी अर्चना ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम के सफल संचालन में संजीत कुमार झा, गणेश राम, अवध किशोर, कुंदन निशाकर,डॉ शशिबाला, सिमी एजार,अनुनय कुमार, शंभू मंडल, अकील अख्तर, विनय कुमार एवं नंद किशोर सिंह ने सहयोग प्रदान किया, जबकि मंच संचालन डॉक्टर मनोज कुमार ने किया। कार्यक्रम का आगाज तजमीन सुलेमान ने गणेश वंदना के साथ किया। इस प्रतियोगिता में लोक नृत्य में महंथ रघुनाथ दास बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय की छात्रा स्नेहा कुमारी,मौसमी कुमारी, मनीषा कुमारी, नंदनी कुमारी, मेघा कुमारी ने नशा मुक्ति का पैगाम देते हुए पापा शराब मत पीना के धुनों पर लोक नृत्य प्रस्तुत कर दर्शकों का मन मोह लिया। नशा मुक्ति के पैगाम प्रस्तुत की गई लोक नृत्य को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ वहीं द्वितीय स्थान पर कम लागत में उच्च विद्यालय की छात्रा निशा कुमारी श्रेया कुमारी शोभा कुमारी प्रीति कुमारी ने प्राप्त किया तथा तृतीय स्थान पर लक्ष्मी किशोरी उच्च विद्यालय के छात्र युवराज सुमिरन भूषण फैसल मंसूरी शिवम कुमार एवं शिव प्रियांशु झा ने प्राप्त किय।

जबकि रोलप्ले में नंदी पथ जीतू उच्च विद्यालय सोनवर्षा के छात्र सोनू कुमार उज्जवल रंजन हिमांशु कुमार चंदन कुमार चंदा कुमारी रंजना कुमारी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया तथा द्वितीय स्थान पर लक्ष्मी किशोरी उच्च माध्यमिक विद्यालय के छात्र प्रियांशु जा अंशु राज शिवम कुमार सुमिरन भजन भूषण एवं फैसल मंसूरी ने प्राप्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *