अमित कुमार की रिपोर्ट
सीतामढ़ी शिक्षा दिवस जिला मुख्यालय स्थित मध्य विद्यालय नारायणपुर के प्रांगण में धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर साक्षरता एसआरजी संजय कुमार मधु, प्रभारी प्रधानाध्यापक नलिन विलोचन,केआरपी शैल देवी,अमित कुमार व विद्यालय के शिक्षक शिक्षक शिक्षिकाओं ने दिप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उदघाटन किया एवं भारत के पहले शिक्षा मंत्री के तैलिए चित्र पर पुष्पांजलि किया।कार्यक्रम का आयोजन जिला शिक्षा सेवक,तालिमी मरकज के बैनर तले किया गया था।

इस अवसर पर एसआरजी संजय कुमार मधु ने उनके जीवन पर प्रकाश डालते हुए उनके आदर्शों को आत्मसात करने को प्रेरित किया। उन्होंने बताया कि स्वतंत्र भारत के प्रथम शिक्षा मंत्री के रूप में मौलाना अबुल कलाम आजाद की देन ही वर्तमान शिक्षा पद्धति है। इस अवसर पर शिक्षको एवं शिक्षा सेवकों के बीच उनकी रचित पुस्तक भी वितरित किया गया।मौके पर शिक्षक नीलिमा कुमारी, पूजा कुमारी, सारिका कुमारी, पवन कुमार, मोहम्मद माजिद, शिक्षा सेवक विवेक कुमार चौधरी ,चंदन कुमार, मनोज कुमार, त्रिभुवन माझी, राजेश कुमार, समोद कुमार ,अंजनी कुमार बैठा, जिलाध्यक्ष नेक मोहम्मद अंसारी समेत दर्जनों साक्षरता कर्मी मौजूद थे।