लंबे अर्से से उद्धार की बाट जोह रहे जिला मुख्यालय स्थित एमपी हाईस्कूल डुमरा के खेल मैदान के सौंदर्यीकरण का कार्य शुरू हो गया है।बिहार राज्य शैक्षणिक आधारभूत संरचना निगम लिमिटेड के द्वारा पांच कमरे के अतिरिक्त वर्ग कक्ष का निर्माण कार्य गुरुवार से शुरू कर दिया गया है।इसके अगले तीन माह में बनकर तैयार हो जाने की संभावना है।वर्ग कक्ष निर्माण के साथ ही खेल परिसर की साज सज्जा तथा बैडमिंटन क्रिकेट फुटबॉल समेत सभी तरह की सह शैक्षणिक गतिविधियों का आयोजन भी किया जा सकेगा।इससे एकतरफ मुख्य भवन का भार कम होगा साथ ही यूथ क्लब एवम इको क्लब जैसी सह शैक्षणिक गतिविधियां प्राकृतिक वातावरण में आयोजित की जा सकेंगी।मौके पर आधारभूत संरचना के अभियंता श्याम नारायण संवेदककर्मी संजय कुमार प्राचार्य बैद्यनाथ बैठा वरीय शिक्षक आफताब आलम डॉ मनीष कुमार जीतेंद्र माधव मो ज़फीरुद्दीन डॉ सुजीत कुमार मो अंजूम रेजा नीलमणि मिश्रा नसीम अहमद आरज़ू समेत अनेक लोग मौजूद थे।
