• Thu. Mar 23rd, 2023

सीतामढ़ी ग्राम पंचायत भाषर मच्छहा उतरी में स्वच्छता दौड़ का आयोजन

ByFocus News Ab Tak

Nov 19, 2022

अमित कुमार की रिपोर्ट


सीतामढ़ी , विश्व शौचालय दिवस के अवसर पर ग्राम पंचायत राज भाषर मच्छहा उतरी में मुखिया अजित कुमार की अगुवाई में स्वच्छता दौड़ का आयोजन किया गया l इस अवसर पर जिला लेखा पदाधिकारी प्रियरंजन राय, गीतकार गीतेश,अजीत कुमार ने भाग लिया l दौड़ के उपरांत लेखा पदाधिकारी प्रियरंजन राय ने स्वच्छता के विभिन्न आयामों को बताते हुए कहा कि ग्रामीण स्तर पर कचरा का समुचित निपटान के लिए स्वच्छ भारत मिशन के द्वितीय चरण में सामुदायिक स्वच्छता परिसर के निर्माण के साथ-साथ सामुदायिक कंपोस्ट पीट, सामुदायिक सोक पीट, अपशिष्ट स्थिरीकरण तालाब, अपशिष्ट संग्रह इकाई, और तीन या चार पहिया अपशिष्ट संग्राम वाहन आदि का व्यवस्था किया जाना है l उन्होंने कहा कि ऐसे तो प्रत्येक साल विश्व शौचालय दिवस मनाया जाता है लेकिन 2022 में इस अवसर पर सुरक्षित शौचालयों हेतु विभिन्न गतिविधियों को अपनाये जाने की आवश्यकता है l ताकि समाज को सुरक्षित शौचालय का लाभ मिल सके l उल्लेखनीय है कि इस वर्ष का मुख्य संदेश है अदृश्य को दृश्य बनाना l इस अवसर पर मुखिया अजीत कुमार ने कहा कि पंचायत में ओडीएफ की स्थिति बनाए रखने के लिए समुदाय को स्वच्छता के प्रति जागरूक रहना होगा l उन्होंने कहा कि शौचालय का निरंतर उपयोग, उसका रख रखाव, सुरक्षित शौचालय एवं साफ-सफाई आदि का संदेश हर घर तक पहुँचाया जाएगा l मुखिया अजीत कुमार ने बताया कि ओ डी एफ द्वितीय चरण के कार्यक्रम ठोस तरल एवं अपशिष्ट प्रबंधन को क्रियान्वित करने के लिए पंचायत का चयन किया गया है इस कार्यक्रम को सफल बनाने में आप सभी का सहयोग अपेक्षित है l गीतकार गीतेश ने कहा कि सुरक्षित स्वच्छता के लिए सामुदायिक उत्प्रेरन पर बल दिये जाने की आवश्यकता है l इस अवसर पर अन्य उपस्थिति लोगों ने अपनी आदत में साफ सफाई को शामिल करने की बात स्वीकर की l मौके पर कृषनंदन लक्ष्य, सोनेलाल सिंह, हुलास महतो, प्रदीप, कामेश्वर, छोटे, नवल, अजय, गनौर, सतो दास, परमेश्वर साह, रतन बैठा, गजेंद्र उपस्थित थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *