अमित कुमार की रिपोर्ट
सीतामढी ,नशा मुक्ति दिवस की सफलता के लिए शनिवार को जिला के विभिन्न स्कूलों में निबंध, वाद-विवाद व पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्र के स्कूलों में आयोजित प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा दिखायी। राजोपट्टी स्थित प्राथमिक विद्यालय मिल टोला में नशा मुक्ति दिवस के उपलक्ष्य में रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता के बाद एक संकल्प सभा का भी आयोजन एसआरपी संजय कुमार मधु के नेतृत्व में किया गया। जिसमें लोगो को शराब के दुष्परिणाम के बारे में विस्तार से बताया गया। मौके पर शाहिद अली अंसारी, बैजुल हक़ अंसारी, नीलोफर बानो, प्रधानाध्यपक लालन कुमार,मोशिन अली,शैल देवी समेत दर्जनों लोग मौजूद थे।

वही बाजपट्टी प्रखंड में स्कूल स्तर पर छात्राओं ने बैनर पेंटिंग निबंध लेखन,बादविवाद, व पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
जिसमे बच्चो ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। जिला शिक्षा पदाधिकारी के निर्देश के आलोक में 19 नवंबर को प्रखंड और 26 को जिला स्तर पर कार्यक्रम होना है। मध्य विद्यालय मधुबन में आयोजित पेंटिंग प्रतियोगिता में आठवीं वर्ग की छात्रा मेघा कुमारी,दूसरे स्थान पर आठवीं वर्ग की छात्रा प्रिया कुमारी,व तीसरे स्थान पर वर्ग 6 की छात्रा कृष्णा कुमारी का जबकि निबंध प्रतियोगिता के लिए आठवीं वर्ग की छात्रा गुड़िया कुमारी, गुंजा कुमारी,सोनी जैसवाल का चयन क्रमश प्रथम,द्वितीय व तृतीय स्थान पर किया गया।
मौके पर प्रधानाध्यपक द्विजेन्द्र कुमार सुमन, अल्तमश खान व सुरेन्द्र प्रसाद साह ने बच्चो का सहयोग किया। वही उत्क्रमित उच्च विद्यालय वनगांव बालक में प्रधानाध्यापक राजीव के निर्देशन में 90 बच्चो ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लिया। बच्चो को प्रतियोगिता के लिए मार्गदर्शक शिक्षक के रूप में मुकेश मोहन शर्मा,रामकिशोर झा व अखिलेश कुमार ने सहयोग किया।