अमित कुमार की रिपोर्ट
सीतामढी ,मुरादपुर स्थित पंचायत भवन में आईटीसी मिशन सुनहरा काल के अंतर्गत सर्व सेवा समिति संस्था के पहल से विश्व शौचालय दिवस के अवसर पर एक दिवसीय जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया|
संस्था के जिला समन्वयक संजय कुमार जी ने उपस्थित सभी किसानों को शौचालय से संबंधित शौचालय को प्रयोग में लाने इससे प्रदूषित हो रही पानी को बचाने के लिए भूजल को प्रदुषित होने से बचाने के लिए जागरूक किया |
पंचायत के वर्तमान मुखिया संजीव कुमार जी ने शौचालय संबंधित चल रहे योजना के बारे में विस्तार से बताया साथ ही हमारा समाज खुले में शौच मुक्त मानसिकता को अपनाने का अवाह किया
लोहिया स्वच्छ भारत मिशन से आए हुए सुपरवाइजर हरी जी ने सभी किसानों को खेत में शौचालय खाद के उपयोग के बारे में जानकारी के अंतर को दूर करने के लिए सशक्त बनाने पर जोर दिया गया, अपशिष्ट प्रबंधन पर जोर दिया गया जिले में चल रही लोहिया स्वच्छ भारत मिशन से संबंधित जानकारी साथ ही जैविक खाद के निर्माण ,वेर्मी कम्पोस्ट का निर्माण विधि को विस्तार से बताया
प्रखंड विकास पदाधिकारी श्री अमरेंद्र कुमार जी ने स्वच्छता को लेकर किसानों को जागरूक किया साथ ही अपने गांव समाज पंचायत ब्लाक को स्वछता में ऊंचे पायदान तक ले जाने को कहा
इस मौके पे भूतपूर्व उपप्रमुख श्री संजय सिंह जी सहित दर्जनों किसान उपस्थिस्त हुए |