• Thu. Mar 23rd, 2023

विभिन्न मांगों के समर्थन में गांधी मैदान से तिरंगा यात्रा निकालेंगे शिक्षा सेवक

ByFocus News Ab Tak

Nov 20, 2022

अमित कुमार की रिपोर्ट


सीतामढ़ी, जिला मुख्यालय के हवाई अड्डा मैदान में बिहार राज्य महादलित शिक्षा सेवक संघ के जिला इकाई की बैठक जिला अध्यक्ष रघुनंदन बैठक की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में सभी प्रखंड के शिक्षा सेवकों की मौजूदगी में जिला संघ के खाता का पासबुक जिला कोषाध्यक्ष को हस्तांतरित किया गया। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि आगामी दिसंबर माह में जिला से लेकर राज्य तक धरना प्रदर्शन का आयोजन किया जाए एवं अगले साल जनवरी माह के प्रथम सप्ताह में पटना के गांधी मैदान से मुख्यमंत्री आवास तक अपनी मांगों के समर्थन में तिरंगा यात्रा एवं अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन किया जाएगा।

उपस्थित सभी प्रतिनिधियों ने कहा कि जिला शिक्षा पदाधिकारी व जिला कार्यक्रम पदाधिकारी साक्षरता सीतामढ़ी की उदासीनता के कारण आज तक सरकार के आदेश के बावजूद भी बकाया का भुगतान नही किया गया है। नियमो को दरकिनार कर कई शिक्षासेवको का स्थानांतरण कई किलोमीटर दूर कर दिया गया है। जिसके कारण उनका शारीरिक , मानसिक व आर्थिक शोषण किया जा रहा है
। बैठक में सरकार की दोहरी नीति के खिलाफ आवाज बुलंद करने का संकल्प लिया गया। जिलाध्यक्ष ने बताया कि समाज के सबसे निचले पायदान पर खड़े महादलित परिवार में शिक्षा की रोशनी शिक्षा सेवको द्वारा जलाई जा रही है इसके बावजूद सरकार महादलित शिक्षा सेवकों के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है। मौके पर जिला सचिव अंजनी बैठा, कोषाध्यक्ष शिवजी बैठा , समोद चौधरी, राघवेंद्र कुमार, संजीव बैठा, वशिष्ठ सदा, रामबाबू बैठा, लक्ष्मण मांझी, अमरनाथ बैठा, राजेश कुमार, जिया लाल रजक, चंदन कुमार, लालबाबू चौधरी आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *