ब्यूरो रिपोर्ट
सीतामढ़ी अखिल भारतीय किसान संघर्ष समन्वय समिति संयुक्त किसान मोर्चा तथा रीगा चीनी मिल किसान-कामगार पंचायत की बैठक किसान सभा कार्यालय में किसान सभा के जिला सचिव जयप्रकाश राय की अध्यक्षता में हुई।बैठक में किसान आन्दोलन की दूसरी बरसी पर 26नवम्बर तथा29 नवम्बर को किसानों के राष्ट्रीय सवालों तथा स्थानीय मुद्दों रीगा चीनी मिल चालू कराने हेतू एनसीएलटी से शीघ्र टेन्डर कराकर सक्षम उद्यमी से मिल चलवाने,किसान-कामगार तथा चीनी मिल विरोधी ओपीधानुका को गिरफ्तार करने,किसानो के गन्ना मूल्य तथा कामगारों के बकाये का शीघ्र भुगतान कराने,केसीसी वाले किसानो को नोड्यूज प्रमाणपत्र दिलाने,घर-घर से एमएसपी पर धान की सरकारी खरीद करने,खाद की कालाबाजारी पर रोक लगाने,आपदाग्रस्त सीतामढी जिला के किसान मजदूरों को फसल क्षति,इनपुट अनुदान,फसल बीमा का भुगतान कराने सहित अन्य सवालों पर सरकार से कार्रवाई की मांग की गई।

बैठक में किसान-मजदूरों से अपने खेत-पेट के आन्दोलन को सफल बनाने हेतू26तथा29को डूमरा पहुंचने की अपील की गई।
बैठक मे किसान नेता प्रो आनन्द किशोर,प्रो दिगम्बर ठाकुर,जलंधर यदुबंशी,वरीय अधिवक्ता रामपदारथ मिश्र,आलोक कुमार सिंह,बैधनाथ हाथी,नेयाज अहमद सिद्दिकी,संजय कुमार,शशिधर शर्मा,रीगा चीनी मिल मजदूर संघ के अशोक कुमार,मनोज कुमार,दिनेश चन्द्र द्विवेदी,नवीन कुमार सिंह,भरत सिंह,मो गयासुद्दीन, मोअलीअकबर,सोनेलाल साह,विमल किशोर राम,अजय कुशवाहा,योगेन्द्र प्र यादव,शिव कुमार,शैलेन्द्र कुमार,ब्लू कुमार,रोहित कुमार सहित सभी किसान नेताओ ने समाहरणालय पर आयोजित धरना-प्रदर्शन को सफल बनाने का संकल्प व्यक्त किया।