• Sun. Jun 4th, 2023

सीतामढ़ी नशा मुक्ति पर जिला स्तरीय प्रतियोगिता में 102 प्रतिभागियों ने लिया भाग।
सफल प्रतिभागियों को 26 नवंबर को डीएम करेंगे सम्मानित

ByFocus News Ab Tak

Nov 24, 2022

अमित कुमार की रिपोर्ट


सीतामढ़ी, नशा मुक्ति दिवस पर बुधवार को जिलास्तरीय प्रतियोगिताओ का आयोजन जिला मुख्यालय स्थित एमपी हाई स्कूल में किया गया। जिसमें विभिन्न प्रखंडों से चयनित 102 प्रतिभागियों ने भाग लिया। दो वर्गों में आयोजित सभी प्रतियोगिताओ में जुनियर वर्ग में 6 से 8 वर्ग व सीनियर वर्ग में 9 से 12 वर्ग के बच्चों ने भाग लिया। निबंध प्रतियोगिता में जूनियर वर्ग के लिये विषय मद्यपान बंद घर घर आनंद विषय निर्धारित किया गया था ,वही दूसरे सीनियर वर्ग के बच्चों के लिए शराब वर्जित बिहार हर्षित विषय निर्धारित किया गया था।

जिसमें प्रत्येक प्रखंड से एक बालक व एक बालिका का चयन दोनों वर्ग से किया गया था। जिला स्तर पर आयोजित निबंध प्रतियोगिता में जूनियर वर्ग में बथनाहा प्रखंड की प्रीति कुमारी को प्रथम, पुपरी प्रखंड के रिधि कुमारी को द्वितीय व डुमरा के आदर्श कुमार को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। वहीं सीनियर वर्ग में डुमरा के बृजेश रमन को प्रथम डुमरा के दिलकश अहमद को द्वितीय व ज्योति कुमारी को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। जबकि वाद विवाद प्रतियोगिता में जूनियर वर्ग में डुमरा की मुस्कान कुमारी को प्रथम रीगा की जया भारती को द्वितीय परिहार के ऋषभ कुमार को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ सीनियर वर्ग में रुनीसैदपुर की जागृति कुमारी को प्रथम चोरौत के अमित कुमार को द्वितीय व सुप्पी की अर्चना कुमारी को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। जबकि चित्रांकन प्रतियोगिता में जूनियर वर्ग के लिए बाजपट्टी की मेघा कुमारी प्रथम ,बाजपट्टी की प्रिया कुमारी को द्वितीय स्थान जबकि नानपुर की चंचल कुमारी को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ ।

सीनियर वर्ग में डुमरा की नीलोफर खातून को प्रथम ,अलका कुमारी को द्वितीय व आलोक राज को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ जबकि विभिन्न विधाओं में 27 प्रतिभागियों का चयन सांत्वना पुरस्कार के लिए किया गया। इन सभी प्रतिभागियों को 26 नवंबर को नशा मुक्ति दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में जिला स्तर पर सम्मानित किया जाएगा। मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में उत्पाद अधीक्षक प्रदीप कुमार विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला कार्यक्रम पदाधिकारी सुभाष कुमार ने शामिल हुए जबकि कार्यक्रम कार्यक्रम का संचालन शिक्षक एसएन झा व एसआरपी संजय कुमार मधु ने किया। निर्णायक मंडल में कार्यक्रम पदाधिकारी ऋतुराज सिंह, आयुष कुमार शिक्षक जितेंद्र कुमार माधव ,अंजुम रेजा, डॉ मनीष कुमार, जफीरूदीन आलम ,नसीम अहमद, सुजीत कुमार शामिल थे। कार्यक्रम के सफल संचालन में आनंद राज ,मंजरी कुमारी ,अनुपमा कुमारी ,अनामिका कुमारी, सत्यम कुमार ,अमीत कुमार ,संजय सिंह ,केआरपी संजय कुमार सिंह, शिव शंकर भगत, शैल देवी, शिक्षा सेवक नेक मोहम्मद अंसारी, चंदन कुमार, मनोज कुमार कार्यालय सहायक रामनाथ राम ,पंकज चौधरी, अनिल सिंह कार्यालय परिचारी समेत सभी प्रखंड से आए मार्गदर्शक शिक्षक ने सहयोग किया। इस अवसर पर उत्पाद अधीक्षक प्रदीप कुमार ने कहा कि सभी सफल प्रतिभागियों को 26 नवंबर को समाहरणालय स्थित परिचर्चा भवन में जिला पदाधिकारी द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार जिले में शिक्षा विभाग के सहयोग से निबंध प्रतियोगिता रंगोली वाद विवाद प्रतियोगिता चित्रांकन प्रतियोगिता का सफल आयोजन किया गया है जिसमें सभी का सहयोग सराहनीय रहा है। उन्होंने बताया कि 26 नवंबर को नशा मुक्ति दिवस के रूप में पूरे राज्य में मनाया जा रहा है इस अवसर पर हम सभी को यह संकल्प लेना चाहिए कि हम सब ना तो नशा करेंगे और ना ही लोगों को करने देंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *