• Sun. Jun 4th, 2023

सीतामढ़ी युवा महोत्सव के तहत जिला मुख्यालय के कमला बालिका उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में विद्यालय स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन

ByFocus News Ab Tak

Nov 29, 2022

अमित कुमार की रिपोर्ट

सीतामढ़ी युवा महोत्सव के तहत जिला मुख्यालय स्थित कमला बालिका उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में विद्यालय स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन मंगलवार को किया गया इस अवसर पर खो खो कबड्डी दौड़ लंबी कूद ऊंची कूद गोला प्रक्षेपण आदि खेलों का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यालय की छात्राओं ने भाग लिया खो-खो प्रतियोगिता में सुभान सिराज अनुष्का प्रिया निशा कुमारी साक्षी कुमारी मनीषा कुमारी जीजा अंजली कुमारी निक्की कुमारी भावना प्रकाश रिया कुमारी प्रीति कुमारी अनमोल 100 मीटर दौड़ में रोशनी कुमारी व मुस्कान कुमारी 800 मीटर दौड़ में चंदा कुमारी प्रीति कुमारी ऊंची कूद में अंजली कुमारी लंबी कूद में ज्योति कुमारी विद्यालय प्रतियोगिता में भाग लिया। खेल शिक्षक राम नारायण पासवान एवं रंजीत कुमार सिंह की देखरेख में सभी प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। सभी सफल छात्राओं को विद्यालय के प्रधानाध्यापक कमरुल होदा द्वारा पुरस्कृत भी किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि अब पुराने जमाने की बात नहीं है खेल के क्षेत्र में लड़कियां भी काफी ऊंचाइयों तक जा रही है। पूरी मेहनत और लगन से परिश्रम किया जाए तो सफलता निश्चित मिलेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *