अमित कुमार की रिपोर्ट
सीतामढ़ी:डुमरा स्थित पेंशनर भवन में रविवार को बिहार पेंशनर समाज के जिला ईकाई का चुनाव संपन्न हुआ। नई कार्यकारिणी का चुनाव बिहार पेंशनर समाज, पटना के पर्यवेक्षक राम पदार्थ सिंह की देखरेख में किया गया। जिसमें श्यामानंद झा सभापति व रामसुमेर सिंह उप सभापति निर्वाचित हुए। जबकि जयप्रकाश नारायण तिवारी उप सभापति, राजमंगल सिंह सचिव, रत्नेश्वर प्रसाद संयुक्त सचिव, नागेंद्र चौधरी संयुक्त सचिव, रामनारायण सिंह संगठन सचिव तथा शिवनारायण झा कोषाध्यक्ष निर्वाचित हुए। साथ ही 12 कार्यकारिणी सदस्य निर्वाचित घोषित किए गए। इस अवसर पर 80 वर्ष की आयु पूरी कर चुके पेंशनरों को चादर, गीता पुस्तक, कलम एवं पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया गया। मौके पर पेंशनर समाज के हरिश्चंद्र झा, हरिकांत झा, जयमंगल प्रसाद, जगदीश राय, राघव प्रसाद श्रीवास्तव, राजमंगल सिंह, देवेंद्र झा, रमेश प्रसाद सिंह, विश्वंभर मिश्र, रामपदार्थ सिंह आदि उपस्थित थे।