अमित कुमार की रिपोर्ट
सीतामढ़ी, तिरहुत प्रमंडल के क्षेत्रीय शिक्षा उपनिदेशक महेश प्रसाद सिंह ने शिक्षकों को अनियमित रूप से प्रति नियोजन किए जाने की सूचना को गंभीरता से लेते हुए जिला शिक्षा पदाधिकारी, सभी जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी के स्तर से अनियमित रूप से किये गए प्रति नियोजन को रद्द कर दिया है। उन्होंने दिए गए पत्र में कहा है कि प्रतिनियोजन विभागीय दिशानिर्देश के प्रतिकूल है। निर्वाचन कार्य, आपदा, एक शिक्षक के विद्यालय, बंद विद्यालय, उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय के संचालन हेतु किए गए प्रति नियोजन के अतिरिक्त शिक्षकों के किए गए प्रति नियोजन को पत्र निर्गत की तिथि से रद्द किया जाता है। उन्होंने जिला शिक्षा पदाधिकारी को जिला अंतर्गत प्रति नियोजन की सूची उपलब्ध कराते हुए यह प्रमाण पत्र देने का निर्देश दिया है कि इसके अतिरिक्त किसी शिक्षक का प्रतिनियोजन जिला में नहीं है।