अमित कुमार की रिपोर्ट
सीतामढ़ी, शहर के कोट बाजार वार्ड 15 निवासी डा. निर्मल गुप्ता व डा.लता गुप्ता के पुत्र डा.कुणाल गुप्ता का चयन श्री रामचंद्र मेडिकल एवं रिसर्च संस्थान, चेन्नई के इंडोक्राईन (मधुमेह एवं थायराएड रुग्ण) विभाग में डीएम (डाक्टरेट आफ मेडिसीन) त्रिवर्षीय प्रोग्राम के लिए हुआ है। उन्होंने सितंबर 2022 में आयोजित राष्ट्रीय पात्रता एवं प्रवेश परीक्षा (नीट) सुपर स्पेशियलिटी में अखिल भारतीय स्तर पर 640 वां स्थान प्राप्त कर सफल हुए थे। डा.कुणाल गुप्ता पूर्व एमएलसी व सीतामढ़ी नगरपालिका के पूर्व चेयरमैन रघुनाथ प्रसाद के पौत्र हैं।