अमित कुमार की रिपोर्ट
सीतामढ़ी, जिला मुख्यालय स्थित एम पी हाई स्कूल में शुरू हुए क्रैश कोर्स को गुरुकुल डिग्री कॉलेज में संचालित कराया जा रहा है।विदित हो कि नगर निकाय चुनाव में एम पी हाई स्कूल को अधिगृहित कर लिए जाने के कारण स्थान परिर्वतन किया गया है।सोमवार से शनिवार तक 11 बजे से 01बजे तक संचालित इस कोर्स में प्रतिदिन दो विषयों की कक्षा कराई जाती है।सोमवार को डीपीओ माध्यमिक शिक्षा सुभाष कुमार के द्वारा बच्चों को गणित विषय को अध्यापन कराया गया।

उन्होंने बताया कि सभी बच्चे काफी प्रतिभाशाली एवम मेहनती हैं यदि इनका सही मार्गदर्शन किया जाए तो बोर्ड परीक्षा 2023 में इस जिले के बच्चे भी टॉपर सूची में अपना एवम जिले का नाम दर्ज़ करा सकते हैं।नोडल शिक्षक डॉ मनीष कुमार ने बच्चों को प्रतिदिन बोर्ड द्वारा जारी सैंपल पेपर का एक एक सेट बनाने एवम् समस्याओं के निराकरण हेतु संबंधित विषय के शिक्षक से संपर्क करने की बात कही।मौके पर प्राचार्य बैद्यनाथ बैठा मो जफीरुद्दीन वाई के गुप्ता समेत अनेक शिक्षक एवम छात्र छात्रा उपस्थित थे।