मुज़फ़्फ़रपुर- दिल्ली पब्लिक स्कूल अब मुज़फ्फफरपुर के शिक्षा जगत में नए सिरे से दस्तक देने जा रहा है। प्रारंभिक स्तर पर विद्यालय की शुरुवात मुज़फ़्फ़रपुर के झपहां स्थित kid Zi पब्लिक स्कूल परिसर से होने जा रहा है जहां नए सत्र से नर्सरी से लेकर सातवीं तक का नामांकन शुरू होने जा रहा है। उक्त बातों की जानकारी DPS प्रबंधन समिति के सचिव श्री रतन पराशर ने दी। रतन पराशर ने बताया कि पूर्व के वर्षों में DPS के माध्यम से वहां के शैक्षणिक जगत में उनका महत्वपूर्ण योगदान रहा है। कतिपय कारणों से कुछ वर्षों के लिए बिहार से बाहर रहे इस कारण प्रबंधन में एक रिक्तता आयी। लेकिन अब फिर से मुज़फ़्फ़रपुर में रहेंगे और शिक्षा जगत के माध्यम से लोगों की सेवा करेंगे। उन्होंने कहा कि शिक्षा क्षेत्र में हो रहे अवमूल्यन के बीच DPS प्रबंधन के माध्यम से बच्चों के बीच समग्र शैक्षिणक विकास को प्रबल करेंगे। उन्होंने बताया कि गुणवत्तायुक्त और रोजगारोन्मुखी तकनीकी शिक्षा DPS की विशेषता रही है।आगे भी वे आश्वस्त करना चाहते है कि अत्याधुनिक सुविधाओं के साथ छात्रों की समक्ष शैक्षणिक प्रमाण के रूप में प्रस्तुत करेंगे।
इस मौके पर किड जी( KID Z) पब्लिक स्कूल के चेयरमैन श्री अमरनाथ पांडेय ने कहा कि नए सत्र से KID – Z और DPS मिलकर काम करेंगे। श्री पांडेय ने कहा कि दोनों संस्थाओं के बेहतर संचालन हेतु आधारभूत संरचनाओं के प्रबंधन में उनका सहयोग रहेगा।
इस मौके पर KID Z के डायरेक्टर श्री जितेंद्र चौधरी,अमर ज्योति प्राइवेट लिमिटेड के महाप्रबंधक, VEDUAURAA प्राइवेट लिमिटेड IZY डॉयरेक्टर श्री प्रशांत कुमार,श्री समीर प्रभाकर,श्री प्रभादित्य कुमार उपस्थित थे। VEDUAURAA प्राइवेट लिमिटेड के डॉयरेक्टर ने बताया कि वे DPS E- learning और ERP based school Management सॉफ्टवेयर के माध्यम से अत्याधुनिक शिक्षण वातावरण का निर्माण कर बच्चों को विश्व स्तर के प्रतियोगी वातावरण के अनुरूप तैयार करने में सहयोग करेंगे।
