• Sun. Jun 4th, 2023

सीतामढ़ी जाति आधारित जनगणना को ले प्रगणकों को दिया गया प्रशिक्षण।
7 से 21 तक होगी पहले चरण की गणना।
पहले दिन 344 कर्मियों को दिया गया प्रशिक्षण।

ByFocus News Ab Tak

Dec 29, 2022

अमित कुमार की रिपोर्ट

सीतामढ़ी,नये साल की शुरूआत होते हीं आपको अपनी जाति सरकार को बतानी पड़ेगी। इसको लेकर तैयारी शुरू हो गयी है। जाति आधारित जनगणना का कार्य अगले वर्ष प्रारंभ हो जाएगा। जिसको लेकर जिला मुख्यालय स्थित कमला बालिका उच्च विद्यालय में बिहार जाति आधारित जनगणना 2022 के दो दिवसीय नगर निगम क्षेत्र के प्रगणको व पर्यवेक्षको के प्रशिक्षण की शुरुआत गुरुवार को किया गया। पहले दिन के दो पालियों में हुए प्रशिक्षण में प्रशिक्षकों द्वारा 7 जनवरी से 21 जनवरी तक होने वाले
जाति आधारित जनगणना के बारे में विस्तार से बताया गया।


पहले चरण में होने वाले जनगणना के लिए गणना ब्लॉक उपब्लॉक के बारे में,मकान का नंबरीकरण तथा संक्षिप्त मकान की सूची का निर्माण कार्य, नजरि नक्शा बनाने के बारे में विस्तार से बताया गया । इस जनगणना के लिए लोगों के द्वारा जो डाटा दिया जाएगा। उसमें गणना ऐप में अपलोड किया जाएगा। पहले दिन 282 प्रगणक व 62 पर्यवेक्षक को प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में प्रशिक्षक के रूप में एस एन झा, अंजुम रेजा, डॉ मनीष कुमार, हरिकिशोर सिंह, डॉ रणधीर कुमार,आनन्द राज,ओम प्रकाश कुमार,विश्वनाथ कुमार, के रूप में तैनात थे। वहीं प्रशिक्षण के सफलता के लिये सबील अहमद, एकरामूल हक समेत नगर निगम के कई कर्मियों को जिम्मेदारी दी गई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *