मुजफ्फरपुर से जूही राज की रिपोर्ट
मुजफ्फरपुर उत्पाद विभाग की टीम ने रविवार 1 जनवरी की रात कंपनी बाग स्थित प्रधान डाकघर मुजफ्फरपुर में छापामारी कर वहां हनुमान आराधना की आड़ में शराब पार्टी कर रहे डिप्टी पोस्ट मास्टर दीनानाथ प्रसाद साह एवं पूर्व डिप्टी पोस्ट मास्टर अभय कुमार वर्मा को शराब पीते हुए रंगो हाथ गिरफ्तार कर लिया रविवार अवकाश का दिन होने के बावजूद भी वरीय पदाधिकारियों से बिना अनुमति लिए हुए धार्मिक आयोजन के नाम पर सैकड़ों लोगों को जुटाकर अवैध रूप से शराब पार्टी की जा रही थी ।

यह चर्चा बहुत दिनों से जोड़ों पर थी कि प्रधान डाकघर मुजफ्फरपुर में अक्सर शाम को शराब पार्टी की जाती है, जिसमें डिप्टी पोस्ट मास्टर दीनानाथ प्रसाद साह के साथ ही कुछ डाक कर्मी, कुछ सेवानिवृत्त डाक कर्मियों के साथ ही असामाजिक एवं अपराधिक तत्वों का भी जमावड़ा लगता है l जिससे आम कर्मचारी विशेषकर महिला कर्मचारी काफी परेशानी महसूस करते हैं l परंतु शराब पार्टी करने वाली टीम के दबंग होने के कारण कोई भी शिकायत करने की खुलकर हिम्मत नहीं जुटा पा रहा था l आज उत्पाद विभाग को शराब पार्टी की जाने की सूचना मिली जिस पर उत्पाद विभाग की टीम ने छापामारी करते हुए 2 कर्मचारियों को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया, परंतु इसमें सम्मिलित कई अन्य रैकेट के लोग भाग निकले ।

विदित हो कि दीनानाथ प्रसाद साह एक अपराधिक छवि का व्यक्ति है, जिस पर वर्ष 2013 में
अहियापुर थाना में लूटपाट, मारपीट
हत्या का प्रयास सहित कई अन्य गंभीर अपराधिक धाराओं में मुकदमा दर्ज है l इसके अतिरिक्त मोतीपुर थाना में भी वर्ष 2012 में इनके विरुद्ध बहाली के नाम पर पैसा लेकर धोखाधड़ी करने एवं मारपीट, गाली गलौज सहित अन्य कई धारा में मामला दर्ज है l इसके बावजूद ऐसे अपराधिक प्रवृत्ति के व्यक्ति को डिप्टी पोस्ट मास्टर के पद पर पदस्थापित करना डाक विभाग के वरीय पदाधिकारियों की भूमिका पर भी संदेह पैदा करने वाला है ।