• Sun. Jun 4th, 2023

इंटर व मैट्रिक परीक्षार्थी के लिये चलाये जाने वाले क्रेश कोर्स का हुआ ट्रायल।
-पहले दिन दो प्रखंड के हुए बच्चे शामिल।
-पायलट प्रोजेक्ट के तहद प्रत्येक प्रखंड के एक स्कूल को किया गया है चिन्हित।
-कमला गर्ल्स स्कूल के स्मार्ट क्लास रूम में बनाया गया स्टूडियो, यहाँ से एक्सपर्ट देंगे बच्चो को टिप्स।

ByFocus News Ab Tak

Jan 4, 2023


अमित कुमार की रिपोर्ट


सीतामढ़ी, मैट्रिक व इंटरमीडिएट की परीक्षा की विशेष तैयारी को ध्यान में रखकर जिले के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले छात्रों के लिये क्रेश कोर्स का संचालन किया जायेगा। इसका ट्रायल मंगलवार को कमला गर्ल्स हाई स्कूल में बनाये गए स्टूडियो में डीपीओ सर्वशिक्षा अभियान सुभाष कुमार के निर्देशन में किया गया। जहाँ से विद्यालय के शिक्षक डॉ रणधीर कुमार व रश्मि कुमारी ने पहले दिन परीक्षार्थियों को ओएमआर सीट भरने, व भरने में बरती जाने वाली सावधानियों ,एमसीक्यू पैटर्न,प्रश्न पत्र के प्रारूप के बारे में विस्तार से बताया। पहले दिन इंटरनेट की समस्या को लेकर 2 ही प्रखंडों के बच्चे क्लास जॉइन कर सके। विदित हो कि जिला मुख्यालय से दूर प्रखंड के छात्रों को भी इसका लाभ मिल सके इसके लिए विशेष व्यवस्था की जा रही है। जिले के 17 प्रखंडों में संचालित हाई स्कूलों में संचालित स्मार्ट क्लास रूम में ऑनलाइन क्लास की व्यवस्था की जा रही है। इसके लिये जिला मुख्यालय स्थित कमला बालिका उच्च विद्यालय में स्टूडियो की तरह स्मार्ट क्लास रूम को विकसित किया गया है। जहाँ छात्राये क्लास भी करेंगी साथ ही प्रखंड के विद्यालयों में पढ़ रहे बच्चे एक्सपर्ट से प्रश्न भी कर सकेंगे, व अपनी समस्या का हल भी प्राप्त कर सकेंगे। इसके लिए चयनित स्कूलों में छात्र कोष से वेव कैमरा , स्पीकर व इंटरनेट की व्यवस्था की गई है। वही क्लास तीन घंटो की चलाने की योजना है। क्लास के संचालन के लिये योग्य शिक्षकों व एक्सपर्ट की टीम भी बनाई गई है। क्रैश कोर्स के संचालन के लिए फैकल्टी मेंबर के रूप में सरकारी स्कूल के शिक्षक व शिक्षिका, सेवानिवृत्त शिक्षक, शिक्षाविद्, प्रतिष्ठित कोचिग संस्थानों के शिक्षकों को शामिल किया गया है। मौके पर प्रधानाध्यापक मो कमरुल होदा, एस एन झा, समेत विद्यालय के सभी शिक्षक शिक्षिका मौजूद थे।
कहते है अधिकारी::- डीपीओ माध्यमिक शिक्षा व सर्वशिक्षा अभियान सुभाष कुमार ने कहा कि उचित मार्गदर्शन के आभाव में छात्र सही दिशा में अपना लक्ष्य निर्धारित नही कर पाते है, और जीवन का कीमती समय बर्बाद कर लेते है। इसे ध्यान में रख कर पायलट प्रोजेक्ट के रूप में अभी जिले के चयनित स्कूलों में ऑनलाइन क्रेश कोर्स की व्यवस्था की गई है। पहले दिन ट्रायल में बाजपट्टी व डुमरा के बच्चो ने भाग लिया है। बच्चो में कोर्स के प्रति काफी उत्साह है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *