अमित कुमार की रिपोर्ट
सीतामढ़ी,आगामी 1 फरवरी से आयोजित होने वाली इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा की तैयारी शिक्षा विभाग ने शुरू कर दिया है। इसको लेकर जिले में 47 परीक्षा केंद्र बनाए गए है। शिक्षा विभाग के अनुसर इस साल जिले में कुल 30 हजार छात्र-छात्रा परीक्षा में शामिल होंगे। शिक्षा विभाग ने केंद्रों पर केंद्राधीक्षकों को नामित करते हुए सभी व्यवस्था करने का निर्देश दिया है। परीक्षा के स्वच्छ व कदाचार मुक्त संचालन के लिए जिले में 47 परीक्षा केंद्र बनाए गए है। जिसमे सदर अनुमंडल में 37,पुपरी में 8 व बेलसंड अनुमंडल में 2 परीक्षा केंद्र बनाये गए है। परीक्षा में लगभग 30 हजार परीक्षार्थी शामिल होंगे।
डीईओ अवधेश प्रसाद सिंह ने सभी केंद्राधीक्षकों को परीक्षा के स्वच्छ व कदाचार मुक्त संचालन के लिये तैयारी करने का निर्देश दिया है।
इंटर परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र व छात्राओं को सैद्धांतिक परीक्षा से पूर्व प्रायोगिक परीक्षा (प्रैक्टिकल) में शामिल होना होगा। 10 जनवरी से 18 जनवरी तक प्रैक्टिकल की परीक्षा होनी है। वहीं 1 फरवरी से 14 फरवरी तक इंटरमीडिएट की परीक्षा होनी है। इसके लिए BSEB ने परीक्षार्थियों का प्रवेश पत्र जारी कर दिया है। प्रायोगिक परीक्षा परीक्षार्थियों के शिक्षण संस्थान ही गृह केंद्र होंगे। जिसका केंद्राधीक्षक सम्बंधित संस्थान के प्रधान को नामित किया गया है।