अमित कुमार की रिपोर्ट
सीतामढ़ी,मुख्यमंत्री की प्रस्तावित समाधान यात्रा को लेकर डुमरा प्रखंड के बेरवास,राघोपुरबखरी, पमरा, समेत जिला मुख्यालय में तैयारी परवान पर है। सभी विभागों के द्वारा अपनी तैयारी की जा रही है। बेरवास में स्कूल,पंचायत सरकार भवन में पेंटिंग कराई जा रही है, वही सड़को को भी बनाया जा रहा है। बिजली के खंभों को ठीक किया जा रहा है। वही शिक्षा विभाग के द्वारा भी विद्यालय को बाला पेंटिंग, सहेली कक्ष ,साक्षरता केंद्र को भी सजाया जा रहा है।

बेरवास के साहू चौक स्थित शिक्षा सेवक इंद्रजीत चौधरी, व वार्ड 13 स्थित देवी मंदिर पर सजाये गए साक्षरता केंद्र का डीडीसी विनय कुमार ने जायजा लिया। उन्होंने केंद्र पर उपस्थित नवसाक्षरों को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार कि महत्वकांक्षी योजनाओ में महादलित, दलित, अल्पसंख्यक एवं अतिपिछड़ा वर्ग अक्षर आँचल योजना है।

जिसमें नवसाक्षरों को ना सिर्फ अक्षर ज्ञान अपितु सरकार की योजनाओ की भी जानकारी मिलती है। इसलिए आप लोग नियमित रूप से केंद्र पर आये। मौके पर उपस्थित शिक्षा सेवको एवं एसआरपी व केआरपी को भी महत्वपूर्ण निर्देश दिया। वही राघोपुर बखरी स्थित अनुसूचित जाति विद्यालय को भी बाला पेंटिंग से सजाया जा रहा है।