मुज़फ़्फ़रपुर कड़ाके की ठंड में अगर कोई शख्स गर्म कपड़ा लेकर इस कप कपाती ठंड में ठिठुरते गरीबों को अगर दे तो आप अंदाजा लगा सकते है कि उस बस्ती के गरीबों को कितनी खुशी होगी।

कुछ ऐसा ही नजारा दिखाई दिया जब मुज़फ़्फ़रपुर के एक इसे शख्श है डॉ अरुण शाह जो बिहार के प्रख्यात चिकित्सक है । बताते चले की डॉ अरुण शाह का एक जुनून है गरीबों,जरूरतमंदों की सेवा करना।

4 जनवरी 2023 को शहर से 30 किलोमीटर दूर नवमे चरण में मुसहरी प्रखंड के डुबरबनना गाँव मे जब डॉक्टर अरुण शाह पहुंचे तो गरीब जरूरतमंद उन्हें देखकर निहाल हो उठे। डॉक्टर अरुण शाह फाउंडेशन की ओर से अति निर्धन असहाय ,वृद्ध ,अपंग और विधवा महिला के बीच 50 कंबल वितरण किया गया ।
डॉक्टर अरुण शाह खुद गरीबों को कंबल ओढ़ाया और उनकी जरूरतों को पूरा किया। उन्होंने कहा कि खुदा की इस दुनिया मे सब बराबर है। इंसान को इंसान समझना ही सबसे बड़ी इंसानियत है। मेरी जबतक सांस है रहेगी ऐसे जरूरतमंदों की सहायता में तत्पर रहूंगा।

कार्यक्रम में कुमार मदन जिला अध्यक्ष वेटरन इंडिया समाज सेवी , सुरेश मांझी, अमरजीत ,पवन और अन्य स्थानीय गांव वासियों का अति सराहनीय योगदान रहा । डॉक्टर अरुण ने कहा कि सेवा का यह कार्य सीमित साधन के बावजूद ईश्वर की प्रेरणा से अनवरत चलता रहेगा, जरूरतमन्दो की सेवा ही नारायण सेवा है।