• Sun. Jun 4th, 2023

सीतामढ़ी अनुसूचित जाति आवासीय विद्यालय बखड़ी की दीवारों को सजाने में लगे बीएचयू के फाइन आर्ट के कलाकार।
— व्यवस्था सुदृढ़ करने के लिये तीनो डीपीओ समेत कर्मियों की दी गई थी जिम्मेदारी।

ByFocus News Ab Tak

Jan 5, 2023


सीतामढ़ी, मुख्यमंत्री के प्रस्तावित समाधान यात्रा को लेकर तैयारी की जा रही है। जिला मुख्यालय से लेकर प्रखंड के बेरवास, बखड़ी में साजसज्जा का काम पूरे जोड़ शोर से कराया जा रहा है। डुमरा प्रखंड के राघोपुर बखरी स्थित अनुसूचित जाति आवासीय विद्यालय की दीवारों पर वाला पेंटिंग कराई जा रही है। इस आशय की जानकारी जिला शिक्षा पदाधिकारी अवधेश प्रसाद सिंह ने देते हुए बताया कि छात्रों के अनुकूल सीखने और मजेदार भौतिक वातावरण के निर्माण के लिए यह पेंटिंग कराई जा रही है । जिसका उद्देश्य बिल्डिंग एज लर्निंग एंड पेंटिंग के माध्यम से बच्चों में अनुकूल सीखने और मजेदार भौतिक वातावरण निर्माण करना है। इसके लिये जिला कार्यक्रम पदाधिकारी सर्वशिक्षा अभियान सुभाष कुमार व संभाग प्रभारियों को जिम्मेवारी दी गई है। वही मुख्यमंत्री की यात्रा को देखते हुए तीनो कार्यक्रम पदाधिकारीयो को विद्यालय कि व्यवस्था को सुव्यवस्थित एवं और सुदृढ़ करने के लिये तैनात किया गया है। डीपीओ पीएम पोषण योजना संजय कुमार देव कन्हैया को रसोई घर,समुचित भोजन के व्यवस्था के लिये, स्थापना डीपीओ अमरेन्द्र कुमार पाठक को विषयवार शिक्षकों, अतिरिक्त वर्ग संचालन,गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा, शारिरिक शिक्षक ,व प्रयोगशाला हेतु शिक्षक की तैनाती, सर्वशिक्षा अभियान के डीपीओ को बाला पेंटिंग,प्रयोगशाला को सुव्यवस्थित करने,स्पोर्ट्स सामग्री की व्यवस्था व ऑनलाइन शिक्षा की व्यवस्था की जिम्मेदारी दी गई है। सभी डीपीओ के साथ कर्मियों की भी तैनाती की गई है। बीईओ डुमरा व परसौनी को उपस्थित रहकर डीपीओ द्वारा दिये गए निर्देश को पालन करने को कहा गया है।
बाला पेंटिंग पूरा करने में लगे बनारस के पेंटर :- समाधान यात्रा को लेकर राघोपुर बखड़ी स्थित अनुसूचित जाति आवासीय विद्यालय की दीवरों को सजाने की जिम्मेदारी पटना के जोगीरा इंडिया फाउंडेशन को दी गई है। जिसमे उत्तरप्रदेश के वाराणसी स्थित बीएचयू में फाइन आर्ट्स के छात्रों द्वारा इसे पूरा किया जा रहा है। प्रबंधक जुगनू कुमार बताते है कि 2 जनवरी से पेंटिंग का काम किया जा रहा। जिसमे 8 पेंटर है। कल दिन तक पेंटिंग फाइनल कर दिया जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *