अमित कुमार की रिपोर्ट
सीतामढ़ी,जिले के क्रिकेट प्रेमीयाे काे टर्फ विकेट पर खेलने के सपना टूटता नजर आ रहा है। जिला मुख्यालय डुमरा के जानकी स्टेडियम मैदान में 26साल बाद भी टर्फ विकेट का निर्माण कार्य पूरा नहीं हो सका। जो मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के दौड़े पर आने से पहले पूर्ण किया जाना था। वर्ष 1996 से ही जिलें के क्रिकेट प्रेमी टर्फ विकेट पिंच का आस लगाकर बैठे है। बीते 6 नवंबर को खेल प्रबंधन समिति कि हुई बैठक के दौरान समीक्षा करते हुए बिहार विधान परिषद के सभापति देवेश चंद्र ठाकुर ने हर हाल में निर्माण कार्य 15 जनवरी तक पूर्ण कराने को कहा था। ताकि जनवरी में मुख्यमंत्री के दौड़े के दौरान जानकी स्टेडियम का उद्घाटन सीएम नीतीश कुमार के द्वारा कराया जा सके। बिहार क्रिकेट एसोसिएशन पटना के क्यूरेटर की निगरानी में केवाल मिट्टी के उपयोग से 5 पिंचो का निर्माण कराया जाना था।

हालांकि अब तक सिर्फ पिच निर्माण के लिए खुदाई कर छोड़ दिया गया है। केवाल मिट्टी नहीं डाला गया है। वही स्टेडियम में जलजमाव की समस्या से निदान को नाला व बोरिंग कार्य भी किया जाना है। बतादे कि करीब 35लाख रुपए के खर्च से तैयार होने वाले इस टर्फ विकेट पर राज्य स्तरीय मैच भी खेले जाएंगे। हालांकि मुख्यमंत्री के आगमन की सूचना पर स्टेडियम मैदान में रंग-रोगन व सौंदर्यीकरण का काम जारी है। बताते चले कि स्टेडियम मैदान की आधारशिला वर्ष 1996 में तत्कालीन मंत्री अब्दुल बारी सिद्दीकी ने रखी थी। फिर इसका दोबारा शिलान्यास वर्ष 2003-04 में तत्कालीन मंत्री जनार्दन सिग्रीवाल ने किया था। इसके बाद स्टेडियम में पवेलियन और वीआईपी गैलरी समेत अन्य चीजों का निर्माण होता रहा। टर्फ विकेट का उद्घाटन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा किया जाना है। लेकिन अब तक विकेट तैयार नहीं हो सका है। वही इंडोर स्टेडियम को भी काफी अच्छे से सजाया जा रहा है। बिल्डिंग का कलर तक चेंज कर दिया गया हैं। इंडोर स्टेडियम में ही सीएम जीविका दीदियों एवं विकास मित्रों के साथ समीक्षा बैठक की तैयारी की जा रही है।