सीतामढ़ी के रामनगर गांव में बाघ के हमले कारण लोग दहशत में जीने को मजबूर हैं. बाघ ने दो महिलाओं पर हमला कर बुरी तरह से जख्मी कर दिया है. वहीं फॉरेस्ट विभाग की ओर से गांव में अबतक कोई भी नहीं पहुंचा है.
बाघ के हमले की शिकार हुई महिला रीगा थाना क्षेत्र के रामनगरा गांव वार्ड नंबर 3 निवासी कुसुम देवी और सुनीता देवी पर हमला कर दिया । फिर स्थानीय लोगों के सहयोग से दोनो जख्मी महिला को ईलाज के लिए सीतामढ़ी सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां इलाज जारी है । हालाकि दोनो जख्मी महिला खतरे से बाहर बताई जा रही है ।
मामले को लेकर रीगा थानाध्यक्ष राम इकबाल प्रसाद ने बताया है की फॉरेंसिक विभाग की टीम को सूचना दी गई है जल्द ही बाघ पर नकेल कसने की कारवाई की जा रही है ।