• Sun. Jun 4th, 2023

अमित कुमार की रिपोर्ट

सीतामढी नगर निगम के अन्तर्गत तय कार्यानुरूप निगम के प्रगणको ने हाड कंपाने वाली ठंढ से बेपरवाह होकर विधिवत रूप से जाति आधारित जनगणना के प्रथम चरण के कार्यों की शुरुआत की। यह कार्य आज दिनांक 7/1/ 23से दिनांक 21/1/23 तक अनवरत रूप से जारी रहेगा। इस कार्य में प्रगणकों द्वारा वार्ड में तय ब्लॉक के नजरी नक्शा का निर्माण और उसके अंतर्गत आवासीय भवनों की मकानों की गणना करनी है। गणना क्रम में भवन व उनके अंतर्गत पड़ने वाले मकानों के गिनती को भवन पर वर्गाकार चिन्हित जगह में संख्या अंकित कर भवन व मकान संख्या दर्शाना अनिवार्य है ।प्रत्येक ब्लॉक की प्रथम भवन की प्रथम गणना मकान का नंबर 001 से शुरू कर भवन संख्या के क्रमानुसार आगे बढ़ते हुए लगातार क्रम में गणना मकान नंबर दिया जाना है ।

गणना मकान नंबर कुछ मकान में भवन नंबर से भिन्न हो सकता है। उक्त बातों की जानकारी देते हुए प्रगणक नित्यानंद सिंह ने बताया कि आज हम लोगों ने वार्ड 14 के आवंटित ब्लॉक के नजरी नक्शा निर्माण हेतु पर्यवेक्षक नीलम कुमारी के साथ परिसीमन युक्त क्षेत्र का भ्रमण व उसकी क्षेत्र के सीमांकन करने व आवासीय भवनों का मुआयना किया ।इस क्रम में वार्ड 14 के चुनी गई वार्ड आयुक्त श्रीमती लक्ष्मी देवी का सहयोग मिला उन्होंने प्रगणको से आग्रह किया कि इस वार्ड के सभी आवासीय परिसर और उस में निवास करने वाले परिवारों का सही आकलन आपलोगें करेंगे। कोई भी परिवार छूटने ना पाए इसका ख्याल जरूर रखेंगे। इस गणना से सतही तौर पर सही जाति आधारित जनसंख्या का निर्धारण हो सकेगा जो बिहार सरकार का सही कदम साबित होगा और विकास कार्यों में सभी वर्ग के लोगों को योजनाओं का फायदा धरातल पर मिलेगा ।प्रगणक के रूप में इन्तेखाब आलम,कहकंशा प्रवीण,अलका कुमारी, कुमारी रीना के अलावे समाजिक कार्यकर्ता राजु कुमार, मुकेश ठाकुर, चन्दन कुमार सक्रिय भूमिका में रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *