• Sun. Jun 4th, 2023

सीतामढ़ी रुन्निसैदपुर में स्वतंत्रता सेनानी स्वर्गीय ठाकुर प्रसाद सिंह के पुण्य तिथि पर मेगा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

ByFocus News Ab Tak

Jan 7, 2023

डाक्टर अनिल सिंह की रिपोर्ट


सीतामढ़ी रुन्निसैदपुर में स्वतंत्रता सेनानी स्वर्गीय ठाकुर प्रसाद सिंह के पुण्य तिथि पर रामपुर स्थित सरस्वती पुस्तकालय मे इंडियन मेडिकल एसोशिएशन, आरोग्या फाउंडेशन, लायंस सुदर्शन आई हॉस्पिटल, रेड क्रॉस, श्री कृष्ण जागृति वेल्फेयर सोसाइटी, राष्ट्र सृजन अभियान के संयुक्त तत्वावधान मे मेगा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया.

आयोजन का शुभारंभ जिला आरक्षी अधीक्षक हरि किशोर राय, लोक अभियोजक ,अरुण कुमार सिंह, आई एम ए के सचिव डॉ एस के वर्मा, उपाध्यक्ष डॉ जय शंकर प्रसाद, रेड क्रॉस के अध्यक्ष डॉ एम ठाकुर, आरोग्या के सचिव डॉ राजेश कुमार सुमन, शिवेश ब्रहमर्शि एवं अन्य सभी चिकित्सको द्वारा ठाकुर प्रसाद सिंह की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर श्रधांजलि देकर की गयी.


मेगा स्वास्थ्य शिविर मे जिले के सभी चिकित्सको ने करीब 400 मरीजो को परामर्श दिया गया साथ ही सभी को निशुल्क दवा वितरण किया गया. आँख रोग विशेषज्ञ
डॉ पुनीत कुमार द्वारा आँखों की जांच कर करीब 60 रोगियों को मोतिया बिंद ओपरेशन के लिए चिन्हित किया गया जिसका निशुल्क ओपरेशन किया जायेगा.


विशेषज्ञ चिकित्सको मे डॉ के एन गुप्ता, डॉ मेजर बी एन झा, डॉ आलोक कुमार सिंह, डॉ जय शंकर प्रसाद, डॉ पुरुषोत्तम, डॉ वरुण कुमार, डॉ एस के वर्मा, डॉ सोनी कुमारी, डॉ एस के भावसिंका, डॉ एम ठाकुर, डॉ राजन पांडे, डॉ अमित कुमार, डॉ अपूर्व, डॉ शत्रुघन, डॉ अमजद, डॉ दीपक, डॉ निराला, डॉ अर्जुन, डॉ अजय कुमार, डॉ अभिषेक, डॉ सी बी प्रसाद, डॉ सुनील कुमार सिन्हा , डॉ अपेक्षा, डॉ उत्पला, अजय कुमार तिवारी,एवं डॉ राजेश कुमार सुमन समेत अन्य चिकित्सको ने रोगियों को चिकित्सा सेवा प्रदान की. आरक्षी अधीक्षक के हाथो दर्ज़नो वृद्ध, दिव्यांगों को कम्बल वितरित किया गया. इस मौके पर रक्तदान शिविर का भी आयोजन रेड क्रॉस द्वारा किया गया जिसमे समाज सेवी शिवेश ब्रामर्षि ने रक्त दान कर कैंप की शुरुआत की. सभी चिकित्सको को आरक्षी अधीक्षक हरि किशोर राय व लोक अभियोजक अरुण कुमार सिंह के हाथो पौधा देकर सम्मानित किया गया.


मौके पर रेड क्रॉस पूपरी के अतुल कुमार, सतीश कुमार, मशरूम गर्ल अनुपम झा, राहुल रंजन, अनिल कुमार सिंह, राजीव कुमार काजू, रितेश रमन, संजीव कुमार, सतीश कुमार सिंह, नरेश कुमार, नवीन कुमार, मोहन कुमार, आलोक कुमार, पवन वत्स,भूपेंद्र नारायण सिंह, पप्पू सिंह एवं अन्य दर्ज़नो लोग उपस्थित थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *