अमित कुमार की रिपोर्ट
सीतामढ़ी जिला टारगेट बॉल संघ की बैठक डुमरा के गुरुकुल डिग्री कॉलेज मे पंकज रमण के अध्यक्षता मे हुआ l बैठक मे सर्वसम्मति से सीतामढ़ी जिला टारगेट बॉल संघ का गठन किया गया l बैठक मे सर्वसम्मति से पंकज रमण को अध्यक्ष, राजा कुमार को सचिव एवं सतीश कुमार को कोषाध्यक्ष चुना गया l वही उपाध्यक्ष पद पर अरविन्द कुमार यादव,हरेराम कुमार को चुना गया

वही संयुक्त सचिव पद पर अरविन्द कुमार, दीपक कुमार,मानवेन्द्र प्रताप सिंह एवं सदस्य मे जय प्रकाश, प्रिंस कुमार, को चुना गया l बैठक मे अध्यक्ष पंकज रमण ने बताया हैं कि बास्केटबाल से मिलता जुलता टारगेट बॉल गेम ग्रास कोर्ट पर खेला जाता है। 14 खिलाड़ियों की एक टीम के छह खिलाड़ी खेल में प्रतिभाग करते हैं जबकि आठ एक्स्ट्रा के तौर पर रहते हैं। 20-20 मिनट के दो हाफ के साथ खेले जाने वाले इस खेल में बॉल एक टारगेट रिंग से पास करानी होती है। वही सचिव राजा कुमार ने बताया की टारगेट बॉल खेल को सीतामढ़ी जिला मे पंचायत स्तर से खिलाड़ियों को चयन कर जिला स्तर पर प्रशिक्षण देकर राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता मे भाग लेंगे l