अमित कुमार की रिपोर्ट
सीतामढ़ी,सड़क पर चलते समय यातायात के नियमाे का जरूर पालन करे उक्त बाते डीएम मुनेश कुमार मीणा ने बुधवार काे जिला परिवहन कार्यालय की ओर से 11 से 17 जनवरी तक चलने वाले सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहद जागरूकता रथ को रवाना करने के बाद कही। समाहरणालय के मुख्य द्वार से जागरूकता रथ काे डीएम मुनेश कुमार मीणा व डीटीअाे रविन्द्र कुमार गुप्ता ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखा रवाना किया। इस अवसर पर उन्हाेने कहा कि अाज सबसे अधिक माैते सड़क दुर्घटना के कारण हाेती है। जिसका एकमात्र उपाय है यातायात नियमाे का पालन करना। इस उद्वेश्य से ही यातायात नियमों के पालन करने के प्रति लोगो मे जागरूकता फैलाने को लेकर जागरूकता रथ को रवाना किया गया है। यह जागरूकता रथ विभिन्न प्रखंडों में जाकर लोगो को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करेगा। जागरूकता रथ के माध्यम से लोगो को वाहन चलाने के दौरान दुपहिया वाहन चालकों को हेलमेट लगाने और चारपहिया वाहन चालकों को सीट बेल्ट लगाने सहित यातायात के अन्य नियमों का पालन करने को लेकर जागरूक किया जायेगा। वाहन चालकों और परिवार से हमारा निवेदन है कि वाहन चलाते समय यातायात नियमों का पालन करें। दुपहिया वाहन चालक हेलमेट लगाए और चारपहिया वाहन चालक सीट बेल्ट लगाए, और खुद के साथ दुसरो की सुरक्षा का अवश्य ध्यान रखे।
डीटीओ रविन्द्र कुमार गुप्ता ने बताया कि पहले दिन यह रथ बेलसंड व परसौनी में लोगो को जागरूक करेगा। सड़क सुरक्षा सप्ताह के दौरान पूरे दिन विभिन्न गतिविधियों का संचालन किया जाएगा। जिसमें एनजीओ, स्कूल, कॉलेज के समन्वय से यातायात नियमों के पालन को लेकर लोगों को जागरूक किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि इस दौरान बिना हेलमेट वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई सहित उनके लाइसेंस निलंबित करने का प्रस्ताव आरटीओ को भेजने, सीट बेल्ट नहीं लगाने वालों पर कार्रवाई, तीन सवारियों पर कार्रवाई, अवैध रूप से संचालित ऑटो चालकों, नाबालिग वाहन चालकों, नशे की हालत वाहन चलाने, बिना नंबर प्लेट के वाहनों का संचालन, रांग साइड वाहन, ओवरलोडिंग वाहनों के खिलाफ कार्रवाई कर उन्हें जागरूक किया जाएगा। मौके पर एमभीआई एस एन मिश्रा,ईएसआई अनीश कुमार, परिवहन कर्मी रजनीश कुमार, अमर कुमार, जयजीत कुमार, सौरभ कुमार, परिवहन सिपाही किशोरी महतो,गौतम कुमार, रामप्रीत कुमार समेत सभी कर्मी मौजूद थे।