अमित कुमार की रिपोर्ट
सीतामढ़ी ,विधान सभा क्षेत्र में बगही धाम में फरवरी महीने में होने वाले महायज्ञ के निमित्त मनियारी चौक से बगही धाम तक जाने वाली 5.8 की मि सड़क का शिलान्यास नगर विधायक मिथिलेश कुमार ने किया।नगर विधायक ने विभाग को ससमय गुणवत्तायुक्त निर्माण कार्य पूरा करने को कहा।

मौके पर भा ज पा मंडल अध्यक्ष हरि किशोर साह,मनियारी के मुखिया अनिता देवी,प्रतिनिधि सुरेंद्र साह सहित सैकड़ों ग्रामवासी उपस्थित थे।बगही धाम के संतगण भी उपस्थित होकर नगर विधायक को शीघ्र पूर्ण स्वस्थ होने का आशीर्वाद दिया।शिलान्यास कार्यक्रम के पश्चात विधायक वहा के पंचायत सरकार भवन में आम जन से संवाद किए।मनियारी मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक सुनील कुमार के आग्रह पर उक्त विद्यालय का भ्रमण कर समस्याओं के निराकरण हेतु संबंधित पदाधिकारियों से विषयों पर बात करने की बात कही।