ब्यूरो रिपोर्ट
देश के प्रखर समाजवादी नेता पूर्व केंद्रीय मंत्री राजद के वरिष्ठ नेता शरद यादव के निधन पर जिला राष्ट्रीय जनता दल सीतामढ़ी के कार्यालय में आज एक शोक सभा का आयोजन पार्टी के जिला अध्यक्ष मो शफीक खाँ की अध्यक्षता में आयोजित की गई जिसमें उपस्थित राजद नेताओं ने उनके चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित किया!

कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए राजद जिला अध्यक्ष मो शफीक खाँ ने कहा कि शरद यादव जी अपने व्यक्तित्व के बदौलत राजनीति के परे सभी विचारधारा के राजनीतिक दलों का उन्हें आदर व सम्मान प्राप्त था उनके समाजवादी समता मूलक नीति और सिद्धांत मुझे हमेशा प्रेरित करती रहेगी उनके निधन से मुझे व्यक्तिगत क्षति पहुंची है, जिसकी भरपाई कभी संभव नहीं है!
राजद के प्रदेश महासचिव ब्रजमोहन मंडल ने कहा कि शरद यादव के निधन से समाजवादी विचारधारा के एक मजबूत नेता को हमेशा के लिए खो दिया है!

राजद के प्रदेश महासचिव मनोज कुमार ने उन्हे राजनीति के अजात शत्रु बताते हुए कहा कि वे वेहद प्रभाव शाली और मिलनसार नेता थे उनके लंबे संसदीय जीवन की खास बात यह रही कि संसद में संबोधन के दौरान सत्ता विपक्ष की सीमाएं खत्म हो जाती थी और सभी उनके बातों को गंभीरता से सुनते थे!आयोजित शोक सभा को संबोधित करते हुए युवा राजद के प्रदेश उपाध्यक्ष हरिओम शरण नारायण ने कहा कि देश की समाजवादी राजनीति में विरले ही नेता होंगे जिनका संसदीय जीवन पांच दशकों का रहा है! उनके निधन से समाजवादी विचार के युग का अंत हो गया है! युवा राजद के प्रदेश उपाध्यक्ष मो जलालुद्दीन खां ने कहा कि वर्तमान परिस्थिति में विपक्षी एकता के मजबूत सूत्रधार माने जाने वाले समाजवादी नेता शरद यादव जी का समय चला जाना बेहद पीड़ादायक है! आयोजित शोक सभा में राजद के जिला महासचिव कैलाश विहारी यादव, प्रधान महासचिव लालू प्रसाद यादव, जिला पंचायती राज प्रकोष्ठ के प्रधान महासचिव रामनाथ यादव, राजद किसान सेल के जिला अध्यक्ष राज किशोर सिंह कुशवाहा, बथनाहा प्रखंड राजद के अध्यक्ष श्याम बाबू राय, मो रियाजउद्दीन, महताब आलम,मो कादीर, युवा जिला राजद सचिव मो नसीब सहित दर्जनों कार्यकर्त्ता शरद यादव को श्रद्धांजलि अर्पित कर उनके आत्मा की शांति ईश्वर से प्रार्थना किया गया!