• Fri. Mar 31st, 2023

वेटरन्स ऑल इंडिया (अखिल भारतीय पूर्व सैनिक संगठन) द्वारा बसवरिया में स्थानीय बच्चों के बीच पूर्व सैनिक दिवस (वेटरन् डे) मनाया गया।

ByFocus News Ab Tak

Jan 14, 2023

ब्यूरो रिपोर्ट

वेटरन्स ऑल इंडिया (अखिल भारतीय पूर्व सैनिक संगठन) द्वारा बसवरिया में स्थानीय बच्चों के बीच पूर्व सैनिक दिवस (वेटरन् डे) मनाया गया। पूर्व सैनिक अनिल कुमार ने बताया देश में भारतीय सशस्‍त्र सेनाओं द्वारा प्रत्येक वर्ष 14 जनवरी को हमारे बहादुर सेना नायकों और पूर्व सैनिकों की राष्‍ट्र के प्रति निस्‍वार्थ सेवा और बलिदान के सम्‍मान में पूर्व सैनिक दिवस (वेटरन्स डे) मनाया जाता है। शुरुआत में इसे आर्मिस्टिस डे कहा जाता था। यह दिन भारतीय सशस्‍त्र सेनाओं के पहले कमांडर-इन-चीफ फील्‍ड मार्शल के. एम. करियप्‍पा, ओबीई के सेना में दिए गए अतुलनीय योगदान की याद में हर साल मनाया जाता है।

फील्‍ड मार्शल करियप्‍पा 1953 में इसी दिन यानि 14 जनवरी को सेवानिवृत्त हुए थे। संरक्षक डॉ प्रतिमा आनंद ने बताया कि मकर सक्रांति का पर्व है और इस अवसर पर पतंग उड़ाने का प्रचलन है अपनी संस्कृति को सहेजने के लिए आज बच्चों के बीच पतंग वितरण कर हर्षोल्लास के साथ पूर्व सैनिक दिवस एवं पतंग महोत्सव मनाया गया पतंग उड़ाने की प्रतियोगिता भी आयोजित की गई और इसमें अव्वल रहे प्रथम मनीष चौधरी द्वितीय रवि कुमार, एवं तृतीय बच्चे अंकित को पुरस्कृत किया गया एवं सभी सहभागी बच्चों को सांत्वना पुरस्कार दिया गया। जिला अध्यक्ष सूबेदार मेजर रामबाबू महतो ने उपस्थित बच्चों को भारतिय सैनिकों की वीर गाथा, शौर्य एवं प्रकाष्ठा के बारे में बताया। मौके पर पूर्व सैनिक विरेन्द्र यादव, सुबेदार राम इकबाल भगत, कुणाल नमन समेत सैकड़ों की संख्या में स्थानीय महिला पुरुष एवं बच्चे उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *