120 बी के तहत लखनऊ एसटीएफ के द्वारा अवध बस स्टैंड के निकट विभूति खंड गोमती नगर से हुआ था गिरफ्तार
शिवहर—उत्तर बिहार के कई जिलों में आतंक के पर्याय एवं प्रतिबंधित संगठन आजादी हिंद फौज का स्वयंभू सरगाना 50,000 का पुरस्कार घोषित अपराधी नीतिश सिंह उर्फ महाराज को आज कड़ी सुरक्षा के बीच शिवहर कोर्ट में पेश किया गया। गौरतलब हो कि लखनऊ एसटीएफ ने 16 जनवरी 2023 को दोपहर अवध बस स्टैंड के निकट थाना क्षेत्र विभूति खंड गोमती नगर लखनऊ से फरार पुरस्कृत घोषित अपराधी नितेश कुमार सिंह उर्फ महाराज को गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही के लिए न्यायालय लखनऊ के समक्ष प्रस्तुत किया था।

आज कड़ी सुरक्षा के बीच गिरफ्तार नितेश सिंह को शिवहर न्यायालय में तरियानी थाना कांड संख्या 24/19 भादवि 120 बी के तहत प्रस्तुत किया गया जहां उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। नितेश सिंह को न्यायालय में प्रस्तुत करने को लेकर शिवहर पुलिस के द्वारा सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए थे जबकि उनके समर्थकों के द्वारा उनके एक ललक देखने को लेकर काफी न्यायालय परिसर एवं सड़क के अगल-बगल लोग खड़े थे। गौरतलब हो कि नितेश सिंह जब छोटा थे तब स्थानीय स्तर पर माओवादियों का आतंक था। माओवादी अक्सर जघ्न्य हत्या किया करते थे तब युवा होने पर नितेश सिंह ने माओवादियों के विरुद्ध स्थानीय स्तर पर आजाद हिंद फौज नामक संगठन के कमांडर के रूप में अपने सहयोगियों के साथ सशस्त्र विरोध किया था।

इस दौरान कई अपराधी होती चली गई। नीतीश सिंह पर सामूहिक हत्याकांड ,अपहरण सहित अन्य कांडो में तकरीबन सीतामढ़ी, शिवहर, मोतिहारी ,मुजफ्फरपुर सहित अन्य जिलों में डेढ़ दर्जन से अधिक मुकदमों में जेल जा चुके हैं। वर्ष 2019 में स्थानीय प्रभावशाली व्यक्ति राजेश राय की हत्या के मामले में फरार चल रहे थे। गौरतलब हो कि नितेश सिंह उर्फ महाराज पिछले कई सालों से सामाजिक कार्यों से जुड़े रहने के कारण सबसे पहले अपने पिता श्याम बाबू सिंह को तारियानी छपरा का मुखिया बनाया, फिर इस बार अपने पत्नी अर्पणा सिंह को मुखिया बनाकर समाज सेवा से जुड़े हुए थे। नितेश सिंह को पिछले कई सालों से समाज सेवा की भाव से काम करने को देखकर उनके सैकड़ों समर्थकों की भीड़ जुटी हुई थी वहीं पुलिस ने वांछित वारंटी को गिरफ्तार कर चैन की सांस ली है।