ब्यूरो रिपोर्ट
::: शहर के लोहिया आश्रम परिसर में जुटे साहित्यकार व समाजसेवी
सीतामढ़ी : पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को स्थानीय लोहिया आश्रम परिसर में मिलन समारोह का आयोजन किया गया। अखिल भारतीय साहित्य परिषद के तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता संगठन के पूर्व अध्यक्ष मुरलीधर झा मधुकर व संचालन संगठन मंत्री वाल्मीकि कुमार ने की। इस अवसर पर जिले के चर्चित साहित्यकार सह ऑल इंडिया ब्लॉगर्स एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष डॉ रविन्द्र प्रभात को अंगवस्त्र व संगठन की प्रदेश सचिव डॉ मीनाक्षी मीनल की चर्चित पुस्तक ” सबको नदी चाहिए ” देकर संगठन मंत्री वाल्मीकि कुमार ने सम्मानित किया। वही संगठन के वर्तमान जिलाध्यक्ष जितेंद्र झा आज़ाद ने पूर्व अध्यक्ष मुरलीधर झा मधुकर को अंगवस्त्र से सम्मानित किया। कार्यक्रम में साहित्य, समाजसेवा, चिकित्सा, शिक्षा व राजनीति से जुड़े लोगों ने विभिन्न पहलुओं पर विचार व्यक्त किया। वक्ताओं ने कहा कि जिले का साहित्य दशकों से सफलता के पथ पर अग्रसर रहा है। नए पीढ़ी के साहित्यकारों को वरीय साहित्यकारों के साथ मिलकर बेहतर मुकाम हासिल करने का हर संभव करने की जरूरत है। कहा कि संरक्षक सह वरीय साहित्यकार उमाशंकर लोहिया के असामयिक निधन के बाद से साहित्य जगत में खामोशी छाई है। अब इस खामोशी को तोड़ते हुए आगे बढ़ने और साहित्य को आगे बढ़ाने की आवश्यकता है। वक्ताओं ने समाजसेवा, चिकित्सा व राजनीति के क्षेत्र में हुए व्यापक बदलाव पर भी विचार व्यक्त किया। इस अवसर पर डॉ रविन्द्र प्रभात, ऋषिकेश कुमार, मुरलीधर झा मधुकर, जितेंद्र झा आज़ाद, सुरेश वर्मा, रामबाबू सिंह, डॉ सुनील सुमन, प्रो. जितेंद्र कुमार सिंह, सेवानिवृत शिक्षक रामजन्म सिंह, पूर्व सैनिक अनिल कुमार, अरुण कुमार गोप, शंकर बैठा, राम प्यारे साह, श्रवण कुमार सिन्हा, श्री भगवान सिंह, दिनेशचंद्र द्विवेदी, अभिषेक कुमार व शिवम कुमार समेत अन्य थे।