• Fri. Mar 31st, 2023

शिवहर बेखौफ अपराधीयो ने पूर्व मुखिया पति को मारी गोली, मौके पर मौत

ByFocus News Ab Tak

Jan 23, 2023

ब्यूरो रिपोर्ट

शिवहर—–शिवहर थाना क्षेत्र के हरनाही सीमान पर तरियानी प्रखंड क्षेत्र के माधोपुर छाता के पूर्व मुखिया जयमाला देवी के पति व सामाजिक कार्यकर्ता 65 वर्षीय जगदीश राय को घात लगाए बाइक सवार दो अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी है। तथा अपराधी भागने के क्रम में हरबरा कर अपना पैशन प्रो मोटरसाइकिल छोड़कर भागने में सफल हो गया है।

घटना शाम 5:00 बजे की है घटना की सूचना पर अनुमंडल पदाधिकारी मोहम्मद इश्तियाक अली अंसारी ,एसडीपीओ संजय कुमार पांडे, टाउन थाना अध्यक्ष सह इंस्पेक्टर समर्थ कुमार सहित पुलिस बल पहुंचकर मामले का जायजा ले रहे थे।

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अस्पताल पहुंचाया जहां पोस्टमार्टम भेजने की तैयारी की जा रही है।

गौरतलब हो कि माधोपुर छाता की पूर्व मुखिया जयमाला देवी के पति जगदीश राय सामाजिक सरोकार से जुड़े हुए थे। तथा वे हमेशा समाज से जुड़े हुए व्यक्ति थे। प्रतिदिन वे शाम को जिला गेट के पास आकर आम जनों से मिलते थे। आज इसी क्रम में वे शिवहर से घर माधोपुर छता बाइक से जा रहे थे तभी अपराधियों ने गोली मार दी।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया है कि हरनाही के आगे बांस गाछी के पास अपराधियों के द्वारा गोली मारी गई है। आसपास के लोगों ने देखा तो शोर मचाया और अपराधी हरबरा कर बाइक छोड़कर भाग गया।

इस घटना से परिवार सहित आसपास के इलाकों में दहशत का माहौल है। घटना की सूचना पर आम जनता की भीड़ भी वहां जुटीं हुई है । एसडीपीओ संजय कुमार पांडे ने शीघ्र अपराधियों को गिरफ्तार करने की बात कही है।

Related Post

दशकों से ‘भगवान’ के लिए कपड़े बना रहा ‘अल्लाह’ का बंदा
अब्दुल कादिर और उनके बेटे मो. सुहैल के हाथ से सिले कपड़ों से सुसज्जित होते है भगवान श्रीराम, जानकी और हनुमान के परिधान
पिछले तीन पीढ़ियों से लगातार सिलाई कर रहा अब्दुल कादिर और उनका परिवार
जानकी मंदिर, हनुमान मन्दिर, श्याम मंदिर समेत दर्जनों मंदिरों के कपड़ों की करता है सिलाई
सीतामढ़ी की बेटी को राज्यपाल ने स्वर्ण पदक से किया सम्मानित
सीतामढी भव्य सामूहिक रुद्राभिषेक का हुआ आयोजन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed