पूर्णियाँ भवानीपुर थाना क्षेत्र के भवनदेवी टोला में एक दुष्कर्मी ने मानवता को शर्मसार करते हुए आठ बर्षीय मासूम बच्ची के साथ जबरन बलात्कार किया है | बलात्कारी ने दुष्कर्म की घटना को अंजाम देने के बाद उसकी हत्या का प्रयास भी किया | परन्तु बच्ची के चीख को सुनकर पहुंचे लोगों ने दुष्कर्मी को पकड़ लिया | परन्तु उसवक्त लोगों से किसी तरह अपनी जान बचाकर आरोपी दुष्कर्मी युवक भाग निकला | परन्तु इसकी सुचना मिलते ही भवानीपुर पुलिस त्वरित कारवाई करते हुए आरोपी युवक को पकड़ लिया है | पकड़ा गया दुष्कर्मी युवक भवनदेवी टोला मो० बसीर का 30बर्षीय पुत्र मो० आलम है |

दुष्कर्मी के पकडे जाने की जानकारी मिलते ही भवनदेवी टोला के सैकड़ो महिला एवं पुरुष भवानीपुर थाना पहुँच आरोपी युवक को कड़ी सजा देने की बात कहते हुए जमकर बवाल मचाया | थानाध्यक्ष सुजीत कुमार एवं सअनी प्रकाश तांती के द्वारा काफी समझाने के बाद आक्रोशित लोग मनाने को तैयार हुए | इधर दूसरी तरफ दुष्कर्म पीड़िता बच्ची की स्थिति काफी नाजुक बनी हुई है | जिसका चिकित्सकों के द्वारा इलाज किया जा रहा है | पीड़िता की माँ के द्वारा भवानीपुर थाना में दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया गया है | पीडिता की माँ ने बताया की उसकी आठ बर्षीय पुत्री ग्यारह बजे बगल के खेत में साग तोड़ने गयी थी | इसी दौरान भवनदेवी टोला निवासी आलम ने उसके साथ जबरन बलात्कार कर दिया | दुष्कर्म की घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी युवक के द्वारा मासूम की हत्या का प्रयास भी किया गया | परन्तु पीड़िता के द्वारा चीखने की आवाज सुनकर वहाँ कुछ लोग पहुँच गए जिस वजह से उसकी जान बच गयी इस बावत भवानीपुर थानाध्यक्ष सुजीत कुमार ने बताया कि आरोपी दुष्कर्मी को गिरफ्तार कर लिया गया है | उन्होंने बताया की पीडिता की माँ के द्वारा दिए गए आवेदन पर मामला दर्ज करते हुए दुष्कर्मी को जेल भेजा जायेगा | उन्होंने बताया की पुलिस के द्वारा अग्रेतर कारवाई की जा रही है |