ब्यूरो रिपोर्ट
गया: बिहार के गया जिले के दक्षिणी इलाके में पिछले कुछ दिनों से नक्सलियों की उपस्थिति की सूचना पर पुलिस, कोबरा व सीआरपीएफ के जवानों के द्वारा सघन छापेमारी की गई. जिसमें जिले के छकरबंधा थाना क्षेत्र के लड़ूईया पहाड़, करिबाडोभा एवं टिकवाथान इलाके से भारी मात्रा में अत्याधुनिक हथियार, मैगजीन, प्रेशर आईडी एवं दर्जनों जिंदा कारतूस बरामद किया गया है. इनमें से AK47 राइफल, एसएलआर राइफल, स्प्रिंकल राइफल तथा एके 47 व एसएलआर राइफल का मैगजीन बरामद किया गया है. छापेमारी में गया पुलिस, सीआरपीएफ के 159 व 47 बटालियन तथा कोबरा 205 बटालियन के अधिकारी व जवान शामिल थे. इस मामले में गया एसएसपी आशीष भारती ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से लगातार सूचना मिल रही थी कि औरंगाबाद और झारखंड के चतरा जिले के सटे इलाके में नक्सलियों की गतिविधि है. इस इलाके में नक्सलियों के द्वारा बड़े पैमाने पर बारूदी सुरंग बिछा कर रखा गया है. हालांकि लगातार छापामारी से उनके मनोबल टूटे हैं और नक्सलियों के कई हाइडआउट किए गए हैं. इसी क्रम में यह सफलता मिली है।