• Fri. Mar 31st, 2023

नक्सलियों के ठिकाने से एके-47 सहित भारी मात्रा में असलहा और कारतूस बरामद,
प्रेशर आईडी भी मिला,
गया पुलिस को मिली बड़ी सफलता.

ByFocus News Ab Tak

Jan 28, 2023

ब्यूरो रिपोर्ट

गया: बिहार के गया जिले के दक्षिणी इलाके में पिछले कुछ दिनों से नक्सलियों की उपस्थिति की सूचना पर पुलिस, कोबरा व सीआरपीएफ के जवानों के द्वारा सघन छापेमारी की गई. जिसमें जिले के छकरबंधा थाना क्षेत्र के लड़ूईया पहाड़, करिबाडोभा एवं टिकवाथान इलाके से भारी मात्रा में अत्याधुनिक हथियार, मैगजीन, प्रेशर आईडी एवं दर्जनों जिंदा कारतूस बरामद किया गया है. इनमें से AK47 राइफल, एसएलआर राइफल, स्प्रिंकल राइफल तथा एके 47 व एसएलआर राइफल का मैगजीन बरामद किया गया है. छापेमारी में गया पुलिस, सीआरपीएफ के 159 व 47 बटालियन तथा कोबरा 205 बटालियन के अधिकारी व जवान शामिल थे. इस मामले में गया एसएसपी आशीष भारती ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से लगातार सूचना मिल रही थी कि औरंगाबाद और झारखंड के चतरा जिले के सटे इलाके में नक्सलियों की गतिविधि है. इस इलाके में नक्सलियों के द्वारा बड़े पैमाने पर बारूदी सुरंग बिछा कर रखा गया है. हालांकि लगातार छापामारी से उनके मनोबल टूटे हैं और नक्सलियों के कई हाइडआउट किए गए हैं. इसी क्रम में यह सफलता मिली है।

Related Post

दशकों से ‘भगवान’ के लिए कपड़े बना रहा ‘अल्लाह’ का बंदा
अब्दुल कादिर और उनके बेटे मो. सुहैल के हाथ से सिले कपड़ों से सुसज्जित होते है भगवान श्रीराम, जानकी और हनुमान के परिधान
पिछले तीन पीढ़ियों से लगातार सिलाई कर रहा अब्दुल कादिर और उनका परिवार
जानकी मंदिर, हनुमान मन्दिर, श्याम मंदिर समेत दर्जनों मंदिरों के कपड़ों की करता है सिलाई
सीतामढ़ी की बेटी को राज्यपाल ने स्वर्ण पदक से किया सम्मानित
सीतामढी भव्य सामूहिक रुद्राभिषेक का हुआ आयोजन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed